दिल्लीः अगर आप स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो हीरो जूम आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपना नया 110 सीसी स्कूटर हीरो जूम को लॉन्च कर दिया है। हीरो जूम कंपनी की बाकी सभी स्कूटर के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी दिखती है और इसमें खूबियां भी अच्छी है। ऐसे में हीरो जूम का मुकाबला टीवीएस, होंडा और सुजुकी समेत बाकी कंपनियों के पॉपुलर स्कूटर से मुकाबला होने वाला है। हीरो जूम को खास तौर पर यंगर जेनरेशन के लिए पेश किया गया है। तो चलिए अब हम आपको हीरो जूम की कीमत और खासियत सहित अन्य जानकारियां देते हैं।

भारत में Hero Xoom 110 Scooter की कीमत 68,599 रुपये से शुरू होकर 76,699 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। वहीं, लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर और स्टाइलिश डिजाइन X शेप के LED हेडलैंप, वी-शेप डिजाइन वाले हैंडलबार, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, ट्रेपजोडियल टर्न इंडिकेटर्स और ट्रेंडी रियर व्यू मिरर्स हैं। इसके टर्न इंडिकेटर्स में हैलोजन बल्ब लगे हैं। इसमें सेगमेंट फर्स्ट कॉर्नरिंग लाइट्स लगे हैं। इसमें 110 सीसी सेगमेंट के बाकी स्कूटर के मुकाबले बड़े और चौड़े टायर दिए गए हैं। इस स्कूटर में चौड़ी और फ्लैट सीट लगी है, जो कि राइडर के साथ ही पीलियन के लिए भी काफी कंफर्टेबल है। इसका फ्लोरबोर्ड एरिया भी काफी ज्यादा है, ऐसे में इसे चलाने वाले अपना पैर भी आसानी से इसपर रख सकते हैं।

हीरो स्कूटर में फीचर्सः Hero Xoom 110 Scooter का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन लगा है, जो कि 8.05 bhp की पावर और 8.7 NM पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट, दोनों तरह के ऑप्शन मिलते हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन लगे हैं। वहीं, खूबियों की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही हीरो कनेक्ट भी है, जिसमें लाइव ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट, टॉपल अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, टो अवे अलर्ट, वीइकल स्टार्ट अलर्ट, ड्राइविंग स्कोर और हीरो लोकेट के साथ ही ट्रिप एनालिसिस जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here