दिल्ली डेस्कः 145 दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में समाप्त हो गई। भारी हिमपात के बीच भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में श्रीनगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शहर में ताजा हिमपात के बीच यात्रा का समापन करते हुए राष्ट्रगान की धुन के बीच पंथाचौक स्थित शिविर स्थल पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एक संक्षिप्त संबोधन में राहुल ने 136 दिनों की पैदल यात्रा के दौरान ‘भारत यात्रियों’ द्वारा दर्शाए गए प्यार, लगाव और समर्थन के लिए उनका आभार जताया। आपको बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।
श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम (Sher-I-Kashmir Cricket Stadium) में कांग्रेस ने यात्रा के समापन के अवसर पर एक मेगा रैली का आयोजन किया। इसमें कांग्रेस नेतृत्व के अलावा, विपक्षी दलों के कई नेता इसमें शामिल हुए। डीएमके, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, सीपीएम, आरएसपी और आईयूएमएल के नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर रखी गई रैली में शामिल हुए। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारा विजन मोहब्बत का है.
राहुल गांधी ने सोमवार को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराया था। इसके बाद सोमवार को शाम के समय संवाददाताओं को संबोधित किया था और कहा था कि एक तरफ कांग्रेस का नजरिया है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस का अहंकार एवं नफरत का नजरिया है। यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राहुल गांधी का 13वां संवाददाता सम्मेलन था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने विपक्षी एकजुटता से जुड़े सवाल पर कहा था, ‘आप किस आधार पर कह रहे हैं कि विपक्ष बिखर चुका है। विपक्षी एकता बातचीत और एक दृष्टिकोण के बाद आती है. यह कहना सही नहीं है कि विपक्ष बिखरा हुआ है। मतभेद हैं… लेकिन विपक्ष साथ खड़ा होगा, लड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरह बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा है, दूसरी तरफ गैर भाजपा और गैर आरएसएस ताकतें हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 07 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यह यात्रा देश भर के विभिन्न राज्यों के 75 जिलों से होकर गुजरी है।
यहां सुबह से भारी बर्फबारी हो रही है। इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं है। सुबह से कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई। उधर, राहुल यहां भी अलग रंग में दिखे। उन्होंने बहन प्रियंका के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाया। दोनों एक-दूसरे पर बर्फ उछालते नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, JDU, TMC CPM RJD, CPM, SP, NCP ने भारत जोड़ों यात्रा के क्लोजिंग सेरेमनी से दूरी बना ली है। वहीं, NC के उमर अब्दुला और PDP की महबूबा मुफ्ती इस रैली में शामिल होने पहुंचीं।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…