Subscribe for notification
खेल

IND Vs NZ: सुंदर ने लपका हवा में कैच, ईशान का शानदार डायरेक्ट थ्रो, जानें रांची टी-20 मुकाबले के रोमांचक पल

दिल्लीः टीम इंडिया माही यानी महेंद्रह सिंह धोनी के शहर रांची में अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार नहीं रखा पाई। टीम इंडिया को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को 21 रनों से हरा दिया। उतार-चढ़ाव भरे इस मुकाबले में कई रोचक मोमेंट देखने को मिले। वॉशिंगटन सुंदर के सुपर कैच के साथ-साथ ईशान किशन का डायरेक्ट थ्रो हमें लंबे समय तक याद रहने वाले हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह ने एक ऐसा ओवर कियास  जिसे वे खुद जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे। तो चलिए आपको इस मुकाबलों के रोमांच क्षणों के बारे में जानकारी देते हैं….

सुंदर का अति सुंदर कैचः रांची टी-20 में टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 4 ओवर में 37 रन बना लिए थे। ऐसे में कप्तान पंड्या ने वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई। बैटर फिन एलेन ने ओवर की पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया। हालांकि, सुंदर ने अगली ही गेंद पर हिसाब बराबर कर दिया। उन्होंने एलेन को डीप मिडविकेट पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। इस ओवर का रोमांच यही समाप्त नहीं हुआ।

ओवर की आखिरी बॉल पर सुंदर ने मार्क चैपमैन को शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया। सुंदर की स्लोअर बॉल को लेफ्ट हैंड बल्लेबाज चैपमैन पुश करना चाहते थे। लेकिन शॉट संभाल नहीं सके और गेंद सामने की ओर हवा में चली गई। सुंदर ने दायीं ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया। चैपमैन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

ईशान का डायरेक्ट थ्रोः मैच का 18वें ओवर अर्शदीप सिंह डाल रहे थे। ओवर की 5वीं बॉल डेरिल मिचेल के पैड से लगकर शार्ट लेग की दिशा में गई। दूसरी छोर पर खड़े माइकल ब्रेसवेल एक रन चुराने की कोशिश में दौड़ पड़े। इस बीच विकेटकीपरिंग कर रहे ईशान किशन ने पीछे भागते हुए बॉल पकड़ी और शार्ट लेग से स्टंप पर कमाल का डायरेक्ट थ्रो मार दिया। ब्रेसवेल रन आउट हो गए।

पारी का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी अर्शदीप को मिली। मिचेल ने पहली गेंद पर छक्का जमा दिया। यह नो बॉल थी। मिचेल ने अर्शदीप दूसरी और तीसरी बॉल पर भी छक्के जमाए। वे यहीं नहीं रुके ओवर की चौथी बॉल पर एक चौका भी जड़ा। इस ओवर से 27 रन आए और न्यूजीलैंड का स्कोर 176 रन पहुंच गया। इसी ओवर ने मैच में अंतर पैदा कर दिया। एक समय लग रहा था कि कीवी टीम 150-155 रन ही बना सकेगी।

ब्रेसवेल ने रन आउट का हिसाब बोल्ड कर चुकायाः भारतीय पारी के दूसरे ही ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने ईशान किशन से अपना हिसाब बराबर कर दिया। किशन ने उन्हें रनआउट किया था। ब्रेसवेल ने किशन को बोल्ड किया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

पहले आप…पहले आप के चक्कर में कैच टपकायाः न्यूजीलैंड की टीम जब बैटिंग कर रही थी, तो 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर ड्वेन कॉन्वे और ईश सोढ़ी ने पहले आप…पहले आप के कन्फ्यूजन में सुंदर का कैच टपका दिया। सुंदर इस बॉल को पुल करना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का टॉप एज लेकर फाइन लेग के ऊपर खड़ी हो गई। ऐसे में विकेटकीपर कॉन्वे कैच पकड़ने के लिए पीछे की ओर दौड़े। दूसरी ओर से ईश सोढी भी बॉल की ओर आए। ऐसा लगा कि कॉन्वे अटैम्प्ट करेंगे, लेकिन सोढ़ी आगे बढ़ गए। दोनों के कन्फ्यूजन में बॉल जमीन पर गिर गई। इस बीच सुंदर ने दो रन चुरा लिया।

अगले ही ओवर की दूसरी बॉल पर मार्क चैपमैन ने लॉन्ग ऑफ पर दीपक हुड्‌डा का कैच छोड़ा। इतना ही नहीं, आखिरी ओवर में ईश साढ़ी ने मिड ऑफ में सुंदर का कैच छोड़ा।

बाउंसर पर लड़खड़ाए सुंदरः भारतीय पारी के 20वें ओवर में तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन ने वाशिंगटन सुंदर को करारी बाउंसर मारी,  जिससे सुंदर लड़खड़ा गए। गनीमत की बात है कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी। अगली ही बॉल पर सुंदर ने अपना पहला टी-20 अर्धशतक पूरा किया। वे टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके लेकिन बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने फैंस का दिल जरूर जीता।

General Desk

Recent Posts

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

1 day ago

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 02 गाड़ियां जलीं, योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…

1 day ago

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 days ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 days ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

2 days ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

2 days ago