Aaj ka Rashifal 27 January 2023: आज दिन शुक्रवार तथा दिनांक 27 जनवरी 2023 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ग्रहों की स्थिति– राहु मेष राशि में, मंगल वृषभ राशि में, केतु तुला राशि में, बुध धनु राशि में, सूर्य मकर राशि में, शुक्र व शनि कुंभ राशि में, अभी भी गुरु और चंद्रमा मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। गजकेसरी योग बन रहा है। शाम तक रहेगा
मेषः आज आपको अपने जीवनसाथी से भरपूर सुख मिलेगा। बिगड़े काम में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के साथ आय में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। आपसी संबंध मजबूत होंगे और परिणय सूत्र में बंधने के शुभ योग बनेंगे।
वृषभः आज आपका दिन यात्रा में व्यतीत होगा। ऑफिस के किसी जरूरी काम से आप शहर से बाहर जा सकते हैं। कोई सहकर्मी भी आपके साथ जा सकता है। किसी रिश्तेदार से मुलाकात के भी योग बन रहे हैं।
मिथुनः आज का दिन आपको अचानक धन लाभ करा सकता है। कार्यों में अधिक मेहनत के बाद सफलता कम ही मिलेगी, इसलिए थोड़ा धैर्य बनाकर रखना आवश्यक होगा। कामकाज के सिलसिले में किए जा रहे प्रयासों में देरी हो सकती है जिससे आपका मनोबल थोड़ा कमजोर रहेगा।
कर्कः आज आपको व्यापार, नौकरी और उद्योग में सफलता मिलेगी। निजी संबंधों में मधुरता आएगी और दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में उच्चाधिकारियों का प्रोत्साहन मिलने से आपका उत्साह दोगुना होगा।
सिंहः आज आपका दिन व्यस्तताओं से भरा रहेगा। करियर के मामले में आप कुछ खास बदलाव कर सकते हैं। संतान की शिक्षा को लेकर भी आप कुछ समय निकाल सकते हैं। आप काउंसलर से भी सलाह ले सकते हैं। खानपान को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करने से आपको बचना चाहिए।
कन्याः आज का दिन आपके प्रेम जीवन की परीक्षा लेगा और आपका प्रिय आपसे कुछ ऐसा कह सकता है जिससे आपको ठेस पहुंच सकती है, लेकिन धैर्य रखें और उनसे तुरंत नाराज न हों, बल्कि उनके साथ बैठें। बातचीत करें और उनके व्यवहार का कारण पता करें।
तुलाः आज आपके खर्चों में वृद्धि होगी, जो आपके लिए परेशानी का कारण साबित हो सकता है। परिवार के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा। आप न केवल उनकी बातें सुनेंगे बल्कि शुभ और सामाजिक कार्यों में व्यक्तिगत रूप से उन्हें पूरा सहयोग देने के लिए तैयार रहेंगे।
वृश्चिकः आज आपके मन में नए विचार आएंगे। आने वाले कुछ दिनों में आप किसी बड़े काम की योजना बना सकते हैं। परिवार के साथ मिलकर सब कुछ ठीक से फाइनल कर लेंगे। साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे।
धनुः आज का दिन आपकी राशि के लिए मिलाजुला परिणाम देने वाला है। खर्चों में वृद्धि होने से धन प्राप्ति के भी योग बनेंगे, जिससे आपको अधिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप आज का दिन बेहतर तरीके से जिएंगे। वैवाहिक जीवन में आपको बहुत अच्छे अनुभव होंगे।
मकरः आज का दिन आपको अच्छे और बुरे दोनों तरह के अनुभव दे सकता है। मानसिक रूप से आप किसी तरह के दबाव में रहेंगे, जिससे आप खुद को कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं पाएंगे। इसके अलावा सेहत भी कमजोर रह सकती है जिससे आपको परेशानी होगी।
कुंभः आज लंबी दूरी की यात्रा टालना ही बेहतर रहेगा। लेकिन फिर भी यदि आप बाहर घूमने जाते हैं तो अपने माता-पिता से अनुमति अवश्य लें, अन्यथा वे बाद में आपत्ति कर सकते हैं। गैर जिम्मेदार लोगों के ज्यादा नजदीक न बढ़ें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मीनः आज का दिन जातकों के लिए लाभदायक रहेगा। आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। आपको अपने किसी मित्र से भी मदद मिल सकती है। आपके विरोधी दूरी बनाकर रखेंगे। आपकी सोच परिवार के कुछ सदस्यों का नज़रिया बदल सकती है। दूसरे लोग आपकी बात को समझने की पूरी कोशिश करेंगे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…