Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
लक्ष्मी माता आपके घर को धन-धान्य से कर देंगी परिपूर्ण, बस शुक्रवार को कर लें ये उपाय - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

लक्ष्मी माता आपके घर को धन-धान्य से कर देंगी परिपूर्ण, बस शुक्रवार को कर लें ये उपाय

Upay Shukrawar Ke: आज शुक्रवार यानी लक्ष्मी माता का वार है। आज के दिन को लक्ष्मी और वैभव-विलास का दिन माना जाता है। लोग आज के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ टोने-टोटके भी करते हैं। धन एक ऐसी वस्तु है जिसके बिना किसी भी व्यक्ति क्या-क्या जतन नहीं करता है। इसके लिए लोग नौकरी, व्यवसाय या व्यापार आदि करते हैं। अनेक लोग धन पाने के लिए बुरे और घृणित कर्म करने से भी नहीं चूकते।

प्रत्येक व्यक्ति धन लाभ के लिए अपना-अपना तरीका अपनाता है। इसके अलावा लोग लाभ मार्ग प्रशस्त करने तथा हानि से बचने के भी उपाय करते हैं।

इन सभी स्थितियों की उपलब्धि आप टोने-टोटके द्वारा करके अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं। यहां हम धन लाभ प्रदायक ऐसे चमत्कारी टोने-टोटकों का उल्लेख कर रहे हैं, जिनके उपयोग से लक्ष्मी का आगमन सरलतापूर्वक हो जाता है। शुक्रवार को मां संतोषी की पूजा की जाती है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संतोषी मां के पिता गणेश जी और माता रिद्धि-सिद्धि को माना जाता है। संतोषी मां के व्रत करने वाले भक्त को कभी भी पैसे की तंगी नहीं रहती है।

आइए आज हम आपको कुछ टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे सहारे आप बहुत सारा धन (Wealth) प्राप्त कर सकते हैं।

  • वैसे तो लक्ष्मी जी घर में किसी भी समय लक्ष्मी जी आ सकती है लेकिन शाम का समय ऐसा होता है, जिस समय लक्ष्मी जी का आना संभव होता है इसलिए शाम के समय सारे घर(Home) की लाइट जला कर पूरे घर में रोशनी कर देना चाहिए।
  • मां लक्ष्मी के समक्ष मोगरे का इत्र अर्पित करना चाहिए और रति और कामसुख के लिए गुलाब का इत्र चढ़ाना चाहिए। इसी के साथ देवी लक्ष्मी के सामने केवड़े का इत्र अर्पित करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।
  • शुक्रवार के दिन सुबह के समय गो-माता को ताज़ी रोटी खिलाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और आप पर सदेव अपनी कृपा बनाये रखेंगी।
  • घर में स्वच्छता का जरुर ध्यान दे क्योंकि इससे माता लक्ष्मी जरुर प्रसन्न होती है और साथ ही कभी शाम के समय घर(Home) में झाडू न लगाए इससे घर की लक्ष्मी   बाहर चली जाती है।

और क्या करें जिससे लक्ष्मी जी प्रसन्न हों…

  • घर में तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी पूजा करें।
  • श्वेत चंदन का तिलक करें।
  • पानी में चंदन मिलाकर स्नान करें।
  • चांदी का टुकड़ा या चंदन की लकड़ी नदी या नहर में प्रवाहित करें।
  • सुगंधित पदार्थ का इस्तेमाल करें।
  • संतान प्राप्ति के चाहवान दंपति हरसिंगार का पौधा घर में लगाएं तथा उसको ऐसे सींचे, जैसे अपने छोटे बच्चे की देखभाल करते हैं।
  • शुक्रवार (Friday) के दिन उस जगह जाए जहां मोर नृत्य करते है और उसके बाद वहां की मिट्टी लाकर एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर पवित्र जगह में रख दें और उसकी रोज पूजा करें धनलाभ (Wealth) होगा।

 

General Desk

Recent Posts

हरिभाऊ बागड़े राजस्थान, रामेन डेका छत्तीसगढ़, संतोष गंगवार को झारखंड का जिम्मा, ओम माथुर बनाए गए सिक्किम गवर्नर

दिल्लीः मोदी 3.0 में पहली बार कई राज्यों और 01 केंद्र शासित प्रदेश के राज्यपाल और प्रशासक बदले गए हैं।…

3 days ago

मनु भाकर साधेंगी सोने पर निशाना, जानें पेरिस ओलंपिक में भारत के आज से सेड्य़ूल

स्पोर्ट्स डेस्कः खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में भारत ने शुरुआत कर दी है। महिला निशानेबाज मनु भाकर ने 10…

4 days ago

राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने को तीन विद्यार्थियों की मौत, सरकार ने दिये जांच के आदेश

दिल्लीः सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पानी…

4 days ago

Rao IAS Coaching Centre: बेसमेंट में थी लाइब्रेरी, कई दिनों से घुस रहा था पानी, नहीं ली सुध; तीन विद्यार्थियों की मौत

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव स्टडी सेंटर में पानी भरने के कारण तीन विद्यार्थियों की मृत्यु…

4 days ago

पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक, कौन होगा शामिल और कौन नहीं, क्या होंगे मुद्दे जानें सबकुछ

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग…

5 days ago

आज पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, रोइंग, हॉकी, टेबल टेनिस और टेनिस में चुनौती

स्पोर्ट्स डेस्कः पेरिस ओलंपिक में आज भारत बैडमिंटन, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, रोइंग, हॉकी, टेबल टेनिस और टेनिस में चुनौती पेश करने…

5 days ago