Subscribe for notification
राष्ट्रीय

पहली लाइन में वीवीआईपी नहीं, बैठे श्रमयोगी, कई मायनों में अनूठा रहा 2023 का गणतंत्र दिवस समारोह

दिल्लीः 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह कई मायनों में अनूठा रहा। इस साल समारोह का थीम जनभागीदारी था और इसी के अनुरूप इस साल दर्शक दीर्घा में पहली लाइन वीवीआईपी लोगों की बजाय श्रमयोगियों जैसे सेंट्रल विस्टा कर्मी, फ्रंटलाइन कर्मी, सब्जी विक्रेता और ऑटो चालकों के लिए आरक्षित की गई थी।

इस साल समाज के सभी वर्गों के आम लोगों जैसे सेंट्रल विस्टा, कर्तव्य पथ,  नवीन संसद भवन, दूध, सब्जी विक्रेता, पथ विक्रेता आदि के निर्माण से जुड़े  श्रमयोगियों  को निमंत्रण भेजा गया था। इन विशेष आमंत्रितों को कर्त्तव्य पथ पर प्रमुखता  से बैठाया  गया था।

वहीं इस दौरान राष्ट्रव्यापी वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से  चुने गए  479 कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक  प्रस्तुतियां दी गयीं। इन सांस्कृतिक कार्यक्रम का विषय 326 महिला  नर्तकियों द्वारा प्रस्तुत ‘नारी शक्ति’ था। इसमें 17-30 वर्ष आयु वर्ग के  153 पुरुष नर्तकों का समर्थन मिला। वे पांच तत्वों पृथ्वी,  जल, वायु, अंतरिक्ष और अग्नि के माध्यम  से ‘नारी की शक्ति’ का चित्रण करते हुए शास्त्रीय, लोक और समकालीन संलयन  नृत्य प्रस्तुत किये। यह दूसरी  बार है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के नर्तकों का चयन राष्ट्रव्यापी  प्रतियोगिता के माध्यम  से किया गया।

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मेहमानों और दर्शकों के लिए भौतिक निमंत्रण कार्डों को ई-निमंत्रण द्वारा प्रतिस्थापित किया गया। इस उद्देश्य के लिए एक समर्पित पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटआमंत्रणडॉटएमओडीडॉटजीओवीडॉटइन लॉन्च किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से टिकटों की बिक्री, प्रवेश पत्र, आमंत्रण पत्र और कार पार्किंग लेबल ऑनलाइन जारी किए गए। इसका उद्देश्य पूरी प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और कागज रहित बनाना सुनिश्चित करना था। साथ ही देश के सभी हिस्सों से लोगों को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने में सक्षम बनाना था।

इस साल परेड के लिए 45 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें करीब 12 हज़ार पास वितरित गए थे, जबकि 32 हजार से ज्यादा ऑनलाइन टिकटों की बिक्री हुई है। इस वर्ष कर्त्तव्य पथ पर बैठने के लिये अलग तरह के इंतजाम किए गए थे। वर्टिकल प्लेटफार्म पर कुर्सियां लगायी गयी थीं, ताकि पीछे बैठे लोग भी कार्यक्रम देख सकें। नई तरह की ये कुर्सियां हल्के ग्रे कलर की थीं।

इसके अलावा एक और बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। इस साल पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह को देखने आने वाले लोगों को लिए मेट्रो में मुफ्त में यात्रा करने की सुविधा मुहैया कराई गई थी। जिस व्यक्ति के पास गणतंत्र दिवस समारोह का पास था, उसे मेट्रो द्वारा मुफ्त में आने-जाने के लिए पास मुहैया कराया गया। इसके लिए लोगों को अपना मोबाइल नंबर और पास का नंबर बताना पड़ रहा था।

यातायात के मुताबिक गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह को देखने आने वाले दर्शकों के लिए मेट्रो के सभी स्टेशन खुले हुए थे। हर साल केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भगवन मेट्रो स्टेशन बंद रहता था, लेकिन इस साल खुला हुआ था। हालांकि आम लोगों के लिए ये दोनों स्टेशन आज भी बंद थे। ये दोनों स्टेशन सिर्फ उन्हीं दर्शकों के लिए खुले हुए थे, जिनके पास मेट्रो का पास था।

General Desk

Recent Posts

अरविंद केजरीवाल पर नहीं हुआ था किसी तरह का हमलाः प्रवेश वर्मा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…

47 minutes ago

ठाणे में पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने का आरोपी, पुलिस ने किया दावा, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

पुणेः पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर…

1 hour ago

विधानसभा चुनाव में तय देक हमले का झूठा नाटक कर रहे हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले का नाटक करने का…

8 hours ago

संदेह पैदा करता है सिसोदिया को चुनावी हलफनामा, कर्ज मिलने का बतायें स्रोतः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने चुनावी हलफनामे को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला…

9 hours ago

दिल्ली में 62 सीटों पर आप से, आठ सीटों पर कांग्रेस से होंगी बीजेपी की टक्कर: बीजेपी नेता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी यह मानकर चल रही है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 60…

10 hours ago

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

1 day ago