Subscribe for notification
खेल

ODI में भी नंबर वन बनी टीम इंडियाः तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, सीरीज पर किया 3-0 से कब्जा

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी और तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को 90 रन से पराजित किया। इसके साथ ही टीम इंडिया वनडे में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है। टी-20 में भारतीय टीम पहले से ही नंबर-1 हैं, जबकि टेस्ट में रैंकिंग नंबर-2 है।

आपको बता दें कि यह तीसरी बार है, जब भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में क्लीन स्वीप किया है। टीम इंडिया ने 1988 और 2010 में भी ऐसा किया था। भारत ने लगातार 7वां वनडे मैच भी जीता है।

इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए, जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने बीच में 36 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट चटकाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित और गिल की जोड़ी ने पावरप्ले में 82 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी ये दोनों रुके नहीं और पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की। पारी के 27वें ओवर में रोहित 85 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, गिल भी अगले ओवर में पवेलियन लौट गए। गिल ने 78 गेंद में 112 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। कोहली 36, किशन 17 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर आउट हो गए। 81 रन के अंदर भारत ने पांच विकेट गंवा दिए। वॉशिंगटन सुंदर भी नौ रन बनातकर आउट हो गए।

हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। शार्दुल 25 और हार्दिक 54 रन बनाकर आउट हुए। जब तक हार्दिक क्रीज पर थे, तब तक भारत का स्कोर 400 रन तक पहुंचने की उम्मीद बनी हुई थी, लेकिन वह 49वें ओवर में आउट हो गए और भारतीय टीम अंत में नौ विकेट पर 385 रन ही बना पाई।

न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर और जैकफ डबी ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, माइकल ब्रेसवेल को एक विकेट मिला।

हिट मैन रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 30वां शतक लगाया और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित से आगे सिर्फ विराट कोहली (46 शतक) और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) हैं। वहीं, गिल ने इस सीरीज में कुल 360 रन बनाए और तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम की बराबरी की। अगर गिल इस मैच में एक रन और बना लेते तो वह तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होते।

वहीं, 386 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की दूसरी गेंद में ही फिन एलेन हार्दिक की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस समय टीम का भी खाता नहीं खुला था। इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने हेनरी निकोलस के साथ मिलकर कीवी टीम की पारी संभाली। दोनों ने 106 रन की साझेदारी की। इसके बाद निकोलस 42 रन बनाकर आउट हो गए। कुलदीप ने उनका विकेट लिया। हालांकि, कॉन्वे एक छोर पर डंटे रहे और मिचेल के साथ 78 रन की साझेदारी की। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने दो लगातार गेंदों पर मिचेल और टॉम लाथम को आउट किया। मिचेल 24 रन बनाकर आउट हुए और लाथम खाता भी नहीं खोल पाए।

इसके बाद ग्लेन फिलिप्स पांच रन बनाकर ठाकुर का शिकार बन गए। शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर जरूर ठकेला था, लेकिन न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बची हुई थी। उमरान मलिक ने डेवोन कॉन्वे को आउट कर मैच में भारत की पकड़ मजबूत की, लेकिन अभी भी माइकल ब्रेसवेल और सेंटनर क्रीज पर बने हुए थे। कुलदीप ने ब्रेसवेल को स्टंप आउट करा भारत की जीत तय कर दी। इसके बाद न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 41.2 ओवर में 295 रन बनाकर आउट हो गई।

General Desk

Recent Posts

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

34 seconds ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

9 minutes ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

12 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

12 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

13 hours ago

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

1 day ago