मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री एवं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन हर समय सुर्खियों में बनी रहती है। वह अक्सर अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी खुशी अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। गत दिनों अपने निजी रिश्ते को लेकर चर्चा में रहने वाली सुष्मिता अब अपनी गाड़ी को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल सुष्मिता ने खुद के लिए एक नई मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूप खरीदी है और इसे खुदको गिफ्ट किया है। बिंदास अदाकारा सुष्मिता ने शनिवार अपराह्न में अपनी शानदार नई कार के साथ बेहद खूबसूरत अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और इसके कैप्शन में लिखा, “ब्यूटी एंड द बीस्ट।“
अभिनेत्री सुष्मिता (Sushmita Sen) ने आगे लिखा, “#Yourstruly #officialpicture love love love।“ इससे पहले सुष्मिता ने नई कार को आजमाते हुए एक वीडियो शेयर किया था और उन्होंने लिखा था, “और वह महिला जो ड्राइव करना पसंद करती है..खुद को यह शक्तिशाली सुंदर गिफ्ट देती है।’ उन्होंने पोस्ट में है शटैग #Sharing, #newride #gle53amgcoupe और #celebrateyourself जोड़ा। उन्होंने इन शब्दों के साथ पोस्ट पर साइन किए: ‘आई लव यू दोस्तों।’ कमेंट सेक्शन में फैंस ने उनकी खूब तारीफ की।
सुष्मिता सेना इन दिनों ‘आर्या 3′ की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर खुद को तैयार होने का एक वीडियो शेयर किया और उन्होंने लिखा, “आर्या 3 ज़ोन। मास्टर्स एट वर्क के साथ सेन ज़ेन हैं। मैं आप लोगों से प्यार करती हूं, आपका दिन खूबसूरत हो।’
बात फिल्मों का करें, तो सुष्मिता सेन को ‘बीवी नंबर 1’, ‘डू नॉट डिस्टर्ब’, ‘मैं हूं ना’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एमी-नामांकित सीरीज आर्या के साथ अपने एक्टिंग की वापसी की और शो के दूसरी पार्ट में भी काम किया। सुष्मिता सेन, पूर्व मिस यूनिवर्स, बेटी अलीशा की सिंगल मॉम हैं – अभिनेत्री सुष्मिता ने 2000 में रेने को भी गोद लिया था जबकि अलीशा 2010 में परिवार में शामिल हुईं। रेने ने एक फिल्म के साथ एक्टिंग की शुरुआत की है।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…