दिल्लीः आज के दो दिन बाद यानी 24 जनवरी से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (JEE) यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन का पहला चरण शुरू हो रहा है। यह चरण 24 जनवरी, 2023 से एक फरवरी, 2023 के मध्य आयोजित होगा। इस परीक्षा के प्रवेश-पत्र आजकल में जारी होने वाले हैं। आपको बता दें कि विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 22 जनवरी, 2023 तक जारी किया जाना प्रस्तावित है। इस साल जेईई मेन के लिए 9.15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जो कि गत वर्ष के मुकाबले करीब 43 हजार अधिक है।
इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा परीक्षा कक्ष में प्रवेशः परीक्षार्थियों को जेईई मेन जनवरी, 2023 परीक्षा के प्रवेश-पत्र का बेसब्री से इंतजार है। एनटीए द्वारा विद्यार्थियों को उनके परीक्षा शहर एवं परीक्षा दिनांक बता दी गई है, जिससे विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपनी आने-जाने की उचित व्यवस्था कर सकते हैं। परंतु विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी होने से पहले अपने पास ओरिजनल आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, स्कूल आईडी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक अथवा कोई अन्य स्वयं की फोटो आईडी आवश्यक रूप से तैयार रखनी चाहिए। क्योंकि गत वर्ष भी कई विद्यार्थी ऐसे देखने में आए थे, जिन्होंने ओरिजनल आईडी की जगह आईडी की फोटो कॉपी या मोबाइल में फोटो आईडी के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और उन्हें वहां परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।
साथ रखें फोटोः परीक्षार्थियों को को परीक्षा देते समय आवेदन के दौरान लगाए गए फोटो को साथ में ले जाना होता है। ऐसे में विद्यार्थियों को कम से कम आठ फोटो ग्राफ जो उन्होंने आवेदन में अपलोड किए हैं, आवश्यक रूप से रखने चाहिए, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में उनके दो फोटो ग्राफ उपयोग में आएंगे। इसके अतिरिक्त यही फोटो ग्राफ उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान प्रवेश के समय भी मांगे जाएंगे।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…