स्पोर्ट्स डेस्कः हिटमैन रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी तथा गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड आठ विकेट से पराजित कर दिया। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड पर 2-0 की अजय बढ़त बना ली। दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से पराजित किया। सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने अपने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत ली है। टीम पिछले चार साल से होम वनडे सीरीज नहीं हारी है। यह वनडे में भारत की लगातार छठी जीत भी है।
टीम इंडिया ने रायपुर के शहीद वीर नरायण सिंह स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम 34.3 ओवर में 108 रन ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 27 और पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए। कीवी टीम के 8 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
109 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। कप्तान रोहित शर्मा ( 51 रन) अपना 48वां वनडे शतक बनाकर आउट हुए। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 86 गेंद पर 72 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। पिछली 5 पारियों में दोनों ने चौथी बार 50+ की साझेदारी की।
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में नहीं चले। वह एक बार फिर मिचेल सैंटनर का शिकार बन गए। कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें टॉम लाथम ने स्टंप आउट किया। कोहली के बाद क्रीज पर आए ईशान किशन ने शुभमन के साथ मिलकर मैच को समाप्त कर दिया। शुभमन गिल 53 गेंद पर 40 और ईशान किशन नौ गेंद पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड 1988, 1995, 1999, 2010, 2016, 2017 और 2023 में भारत दौरे पर वनडे सीरीज में हारा है। टीम इंडिया के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उसने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज भी जीत ली। घरेलू मैदान पर भारतीय टीम के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया जनवरी 2020 से घर में 26 वनडे सीरीज खेली है। इस दौरान 23 जीती और सिर्फ तीन में हारी है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…