Subscribe for notification
व्यापार

Share Market Today Update: लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबईः घरेलू बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का बोलबाला रहा। वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, कमोडिटीज, एफएमसीजी और धातु समेत 14 समूहों में बिकवाली हुई, जिससे शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.66 अंक अर्थात 0.39 प्रतिशत उतरकर 60621.77 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 80.20 अंक यानी 0.44 प्रतिशत टूटकर 18027.65 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत का गोता लगाकर 25,005.19 अंक और स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत गिरकर 28,630.19 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3639 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1920 में गिरावट जबकि 1564 में तेजी रही वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 36 कंपनियां लाल जबकि 13 हरे निशान पर बंद हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई में 14 समूहों में बिकवाली जबकि शेष में लिवाली हुई। इस दौरान दूरसंचार 1.35, कमोडिटीज 1.03, सीडी 0.83, एफएमसीजी 0.91, हेल्थकेयर 0.79, इंडस्ट्रियल्स 0.55, आईटी 0.48, ऑटो 0.52, कैपिटल गुड्स 0.78, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.99, धातु 0.89, रियल्टी 0.69, टेक 0.65 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.67 प्रतिशत गिर गए।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का रुझान सकारात्मक रहा। हालांकि यूरोपीय केंद्रीय बैंक और अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से वैश्विक बाजार में इस साल की पहली साप्ताहिक गिरावट भी दर्ज की गई है। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42, जर्मनी का डैक्स 0.48, जापान का निक्केई 0.56, हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.76 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।

शुरुआती कारोबर में सेंसेक्स 43 अंक बढ़कर 60,901.16 अंक पर खुला और लिवाली के दम पर दोपहर से पहले 61,001.18 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 60,585.25 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 60,858.43 अंक के मुकाबले 0.39 प्रतिशत की गिरावट लेकर 60,621.77 अंक पर रहा।

निफ्टी आठ अंक की मामूली बढ़त लेकर 18,115.60 अंक पर सपाट खुला। सत्र के दौरान यह 18,145.45 अंक के उच्चतम जबकि 18,016.20 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,107.85 अंक की तुलना में 0.44 प्रतिशत टूटकर 18,027.65 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की 20 कंपनियों में गिरावट जबकि शेष में तेजी रही। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में हिंदुस्तान यूनीलीवर 3.84, एशियन पेंट 2.79, बजाज फाइनेंस 2.57, नेस्ले इंडिया 2.37, रिलायंस 1.15, एलटी 1.15, इंफोसिस 1.03, भारती एयरटेल 0.89, मारुति 0.70, टाटा स्टील 0.49, टीसीएस 0.32, एचसीएल टेक 0.17, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.08 और विप्रो 0.05 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, पावरग्रिड 1.20, एचडीएफसी बैंक 1.02, एचडीएफसी 0.87, आईटीसी 0.78,  टाटा मोटर्स 0.59, आईसीआईसीआई बैंक 0.47, एसबीआई 0.37, इंडसइंड बैंक 0.24, एक्सिस बैंक 0.16 और एनटीपीसी ने 0.03 प्रतिशत लाभ में रही।

Shobha Ojha

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

5 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

6 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

9 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

17 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

17 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago