Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
Share Market Today Update: लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: व्यापार

Share Market Today Update: लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबईः घरेलू बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का बोलबाला रहा। वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, कमोडिटीज, एफएमसीजी और धातु समेत 14 समूहों में बिकवाली हुई, जिससे शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.66 अंक अर्थात 0.39 प्रतिशत उतरकर 60621.77 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 80.20 अंक यानी 0.44 प्रतिशत टूटकर 18027.65 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत का गोता लगाकर 25,005.19 अंक और स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत गिरकर 28,630.19 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3639 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1920 में गिरावट जबकि 1564 में तेजी रही वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 36 कंपनियां लाल जबकि 13 हरे निशान पर बंद हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई में 14 समूहों में बिकवाली जबकि शेष में लिवाली हुई। इस दौरान दूरसंचार 1.35, कमोडिटीज 1.03, सीडी 0.83, एफएमसीजी 0.91, हेल्थकेयर 0.79, इंडस्ट्रियल्स 0.55, आईटी 0.48, ऑटो 0.52, कैपिटल गुड्स 0.78, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.99, धातु 0.89, रियल्टी 0.69, टेक 0.65 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.67 प्रतिशत गिर गए।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का रुझान सकारात्मक रहा। हालांकि यूरोपीय केंद्रीय बैंक और अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से वैश्विक बाजार में इस साल की पहली साप्ताहिक गिरावट भी दर्ज की गई है। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42, जर्मनी का डैक्स 0.48, जापान का निक्केई 0.56, हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.76 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।

शुरुआती कारोबर में सेंसेक्स 43 अंक बढ़कर 60,901.16 अंक पर खुला और लिवाली के दम पर दोपहर से पहले 61,001.18 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 60,585.25 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 60,858.43 अंक के मुकाबले 0.39 प्रतिशत की गिरावट लेकर 60,621.77 अंक पर रहा।

निफ्टी आठ अंक की मामूली बढ़त लेकर 18,115.60 अंक पर सपाट खुला। सत्र के दौरान यह 18,145.45 अंक के उच्चतम जबकि 18,016.20 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,107.85 अंक की तुलना में 0.44 प्रतिशत टूटकर 18,027.65 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की 20 कंपनियों में गिरावट जबकि शेष में तेजी रही। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में हिंदुस्तान यूनीलीवर 3.84, एशियन पेंट 2.79, बजाज फाइनेंस 2.57, नेस्ले इंडिया 2.37, रिलायंस 1.15, एलटी 1.15, इंफोसिस 1.03, भारती एयरटेल 0.89, मारुति 0.70, टाटा स्टील 0.49, टीसीएस 0.32, एचसीएल टेक 0.17, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.08 और विप्रो 0.05 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, पावरग्रिड 1.20, एचडीएफसी बैंक 1.02, एचडीएफसी 0.87, आईटीसी 0.78,  टाटा मोटर्स 0.59, आईसीआईसीआई बैंक 0.47, एसबीआई 0.37, इंडसइंड बैंक 0.24, एक्सिस बैंक 0.16 और एनटीपीसी ने 0.03 प्रतिशत लाभ में रही।

Shobha Ojha

Recent Posts

वेद भौतिक-आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे, प्रखर प्रहरी दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने वेदों को भौतिक…

10 hours ago

भारत बना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, पांचवीं बार जीता खिताब जीता, फाइनल में चीन को

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बन गया है। टीम इंडियान ने मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले…

1 day ago

अगस्त में वाणिज्यक-वस्तु निर्यात में वार्षिक आधार पर 9.3 प्रतिशत की गिरावट

दिल्लीः  देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात अगस्त 2024 में सालाना 9.3 प्रतिशत घटकर 34.71 अरब डॉलर रहा।  पिछले साल इसी…

1 day ago

आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, सरकार बनाने का दावा पेश किया; भाजपा बोली- मेकओवर से दाग नहीं छुपेंगे

दिल्लीः दिल्ली को नई मुख्यमंत्री मिल गई हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी।…

2 days ago

आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल होंगे डॉ. राधाकृष्णन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे नागपुरः विजयादशमी के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)…

2 days ago

मेरा मजाक उड़ाया गया, मैं सरदार की भूमि में पैदा हुआ बेटा, चुपचाप देशहित में नीति बनाने में लगा रहाः मोदी

अहमदाबाद: गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के GMDC मैदान में आयोजित भव्य स्वागत समारोह…

3 days ago