मुंबईः फिल्म निर्देश अनुराग कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अनुराग के सुर्खियों में आने की वजह उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया गया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में बीजेपी नेताओं को नसीहत दी थी कि वे फिल्मों पर गैरजरूरी बयानबाजी करने से बचें। पीएम मोदी के इस बयान पर अब फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपना रिएक्शन दिया है। अनुराग ने गुरुवार यानी 19 जनवरी को मुंबई के जुहू स्थित थिएटर में अपनी फिल्म ‘ऑलमोस्ट लव विद डीजे मोहब्बत’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पीएम मोदी के बयान पर कहा कि अगर वो चार साल पहले ये बात कह देते तो फर्क पड़ता। अब चीजें हाथ से निकल चुकी हैं।
आपको बता दें कि अनुराग कश्यप अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस बीच सवाल जवाब के दौरान उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी ने कहा है कि कोई भी नेता किसी फिल्म के बारे में अगर बयानबाजी करने लगता है, तो वही सारे दिन टीवी पर चलता है। नेताओं को ऐसे कमेंट करने से बचना चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान में अनुराग से राय मांगी गई। उनसे पूछा गया कि क्या ऐसे में बॉलीवुड को बॉयकॉट करने वालों का असर कम होगा? क्या लोग पीएम के संदेश को गंभीरता से लेंगे, क्योंकि इससे पहले इतने बड़े नेता ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
इसके जवाब में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कहा, “यही बात यदि वे (पीएम मोदी) चार साल पहले कह देते तो वाकई फर्क पड़ता। अभी तो मुझे नहीं लगता कि कोई अपने ही लोगों को काबू कर पाता है। अब चीजें हाथ से बाहर निकली हुई हैं। मतलब ऐसा नहीं है कि अभी कोई किसी को सुनेगा। बहुत जब आप पक्षपात और नफरत को अपने साइलेंस से सशक्त बनाते हो, तब वह इतनी ज्यादा सशक्त हो चुकी हैं इतनी पावरफुल हो चुकी है कि भीड़ बाहर निकल चुकी है।“ तो अब आपको अनुराग कश्यत के कुछ बयानों के बारे में बताते हैं, जिस पर बवाल मचा है…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…