Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
अमित शाह को डरपोक कहा, तो पीएम मोदी अर्बन नाजी, जानें अनुराग कश्यप के वे बिगड़ौल बोल, जो नेताओं को लेकर बोले हैं... - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: मनोरंजन

अमित शाह को डरपोक कहा, तो पीएम मोदी अर्बन नाजी, जानें अनुराग कश्यप के वे बिगड़ौल बोल, जो नेताओं को लेकर बोले हैं…

मुंबईः फिल्म निर्देश अनुराग कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अनुराग के सुर्खियों में आने की वजह उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया गया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में बीजेपी नेताओं को नसीहत दी थी कि वे फिल्मों पर गैरजरूरी बयानबाजी करने से बचें। पीएम मोदी के इस बयान पर अब फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपना रिएक्शन दिया है। अनुराग ने गुरुवार यानी 19 जनवरी को मुंबई के जुहू स्थित थिएटर में अपनी फिल्म ‘ऑलमोस्ट लव विद डीजे मोहब्बत’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पीएम मोदी के बयान पर कहा कि अगर वो चार साल पहले ये बात कह देते तो फर्क पड़ता। अब चीजें हाथ से निकल चुकी हैं।

आपको बता दें कि अनुराग कश्यप अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस बीच सवाल जवाब के दौरान उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी ने कहा है कि कोई भी नेता किसी फिल्म के बारे में अगर बयानबाजी करने लगता है, तो वही सारे दिन टीवी पर चलता है। नेताओं को ऐसे कमेंट करने से बचना चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान में अनुराग से राय मांगी गई। उनसे पूछा गया कि क्या ऐसे में बॉलीवुड को बॉयकॉट करने वालों का असर कम होगा? क्या लोग पीएम के संदेश को गंभीरता से लेंगे, क्योंकि इससे पहले इतने बड़े नेता ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

इसके जवाब में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कहा, “यही बात यदि वे (पीएम मोदी) चार साल पहले कह देते तो वाकई फर्क पड़ता। अभी तो मुझे नहीं लगता कि कोई अपने ही लोगों को काबू कर पाता है। अब चीजें हाथ से बाहर निकली हुई हैं। मतलब ऐसा नहीं है कि अभी कोई किसी को सुनेगा। बहुत जब आप पक्षपात और नफरत को अपने साइलेंस से सशक्त बनाते हो, तब वह इतनी ज्यादा सशक्त हो चुकी हैं इतनी पावरफुल हो चुकी है कि भीड़ बाहर निकल चुकी है।“ तो अब आपको अनुराग कश्यत के कुछ बयानों के बारे में बताते हैं, जिस पर बवाल मचा है…

  • दिल्ली सरकार ने साल 2020 में JNU में कथित ‘आजादी’ के नारे लगाने के लिए उन पर देशद्रोह का केस चलाने की परमिशन दे दी थी। इसके बाद अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा था महाशय अरविंद केजरीवाल जी, आप को क्या कहें? स्पाइनलेस तो कॉम्प्लीमेंट है। आप तो हो ही नहीं। आप तो है ही नहीं। कितने में बिके?
  • देश में जनवरी, 2020 में CAA-NRC का तगड़ा विरोध हो रहा था। इसी दौरान अमित शाह की दिल्ली में एक चुनावी रैली हुई थी। इसमें एक शख्स ने सीएए और एनआरसी का विरोध किया था तो उसकी पिटाई कर दी गई थी। इसके बाद अनुराग कश्यप ने गृहमंत्री अमित शाह को जानवर और डरपोक कहा था।
  • निर्देशक अनुराग कश्यप ने 23 दिसंबर, 2019 में एक ट्वीट किया था और उसमें प्रधानमंत्री को बेचारा कहा था। हालांकि बाद में इसे डिलीट भी कर दिया था। फिल्ममेकर ने CAA-NRC के विरोध में हिटलर का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कहता है कि उसे मालूम है कि उससे कौन नफरत कर रहा है। वीडियो में उसने जनता से ये भी कहा कि मुझसे करो लेकिन जर्मनी से न करो। अब इस वीडियो को ट्वीट कर अनुराग ने कहा- मुझसे नफरत करो लेकिन भारत से नहीं.. बेचारे हमारे प्रधानमंत्री। अर्बन नाजी।
  • पीएम मोदी ने कोरोना महामारी की वजह से जब देशभर में 21 दिन का फुल लॉकडाउन लगाया था, तो भी अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था और कहा था कि वह इस बारे में सुबह 8 बजे बोल देते। रात के 8 बजे क्यों कहा, क्योंकि ऐसे में वह कुछ इंतजाम कर लेते।
  • अनुराग कश्यप ने जून, 2020 में भी एक ट्वीट किया था। जब सीएए-एनआरसी के विरोध में दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दिन दहाड़े गोली मार दी गई थी। आरोपी बजरंग दल का कोई शख्स था। इसी पर डायरेक्टर ने सरकार को घेरते हुए कई ट्वीट्स किए थे और कहा था कि सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं?
General Desk

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

4 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago