मुंबईः फिल्म निर्देश अनुराग कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अनुराग के सुर्खियों में आने की वजह उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया गया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में बीजेपी नेताओं को नसीहत दी थी कि वे फिल्मों पर गैरजरूरी बयानबाजी करने से बचें। पीएम मोदी के इस बयान पर अब फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपना रिएक्शन दिया है। अनुराग ने गुरुवार यानी 19 जनवरी को मुंबई के जुहू स्थित थिएटर में अपनी फिल्म ‘ऑलमोस्ट लव विद डीजे मोहब्बत’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पीएम मोदी के बयान पर कहा कि अगर वो चार साल पहले ये बात कह देते तो फर्क पड़ता। अब चीजें हाथ से निकल चुकी हैं।
आपको बता दें कि अनुराग कश्यप अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस बीच सवाल जवाब के दौरान उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी ने कहा है कि कोई भी नेता किसी फिल्म के बारे में अगर बयानबाजी करने लगता है, तो वही सारे दिन टीवी पर चलता है। नेताओं को ऐसे कमेंट करने से बचना चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान में अनुराग से राय मांगी गई। उनसे पूछा गया कि क्या ऐसे में बॉलीवुड को बॉयकॉट करने वालों का असर कम होगा? क्या लोग पीएम के संदेश को गंभीरता से लेंगे, क्योंकि इससे पहले इतने बड़े नेता ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
इसके जवाब में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कहा, “यही बात यदि वे (पीएम मोदी) चार साल पहले कह देते तो वाकई फर्क पड़ता। अभी तो मुझे नहीं लगता कि कोई अपने ही लोगों को काबू कर पाता है। अब चीजें हाथ से बाहर निकली हुई हैं। मतलब ऐसा नहीं है कि अभी कोई किसी को सुनेगा। बहुत जब आप पक्षपात और नफरत को अपने साइलेंस से सशक्त बनाते हो, तब वह इतनी ज्यादा सशक्त हो चुकी हैं इतनी पावरफुल हो चुकी है कि भीड़ बाहर निकल चुकी है।“ तो अब आपको अनुराग कश्यत के कुछ बयानों के बारे में बताते हैं, जिस पर बवाल मचा है…
- दिल्ली सरकार ने साल 2020 में JNU में कथित ‘आजादी’ के नारे लगाने के लिए उन पर देशद्रोह का केस चलाने की परमिशन दे दी थी। इसके बाद अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा था महाशय अरविंद केजरीवाल जी, आप को क्या कहें? स्पाइनलेस तो कॉम्प्लीमेंट है। आप तो हो ही नहीं। आप तो है ही नहीं। कितने में बिके?
- देश में जनवरी, 2020 में CAA-NRC का तगड़ा विरोध हो रहा था। इसी दौरान अमित शाह की दिल्ली में एक चुनावी रैली हुई थी। इसमें एक शख्स ने सीएए और एनआरसी का विरोध किया था तो उसकी पिटाई कर दी गई थी। इसके बाद अनुराग कश्यप ने गृहमंत्री अमित शाह को जानवर और डरपोक कहा था।
- निर्देशक अनुराग कश्यप ने 23 दिसंबर, 2019 में एक ट्वीट किया था और उसमें प्रधानमंत्री को बेचारा कहा था। हालांकि बाद में इसे डिलीट भी कर दिया था। फिल्ममेकर ने CAA-NRC के विरोध में हिटलर का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कहता है कि उसे मालूम है कि उससे कौन नफरत कर रहा है। वीडियो में उसने जनता से ये भी कहा कि मुझसे करो लेकिन जर्मनी से न करो। अब इस वीडियो को ट्वीट कर अनुराग ने कहा- मुझसे नफरत करो लेकिन भारत से नहीं.. बेचारे हमारे प्रधानमंत्री। अर्बन नाजी।
- पीएम मोदी ने कोरोना महामारी की वजह से जब देशभर में 21 दिन का फुल लॉकडाउन लगाया था, तो भी अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था और कहा था कि वह इस बारे में सुबह 8 बजे बोल देते। रात के 8 बजे क्यों कहा, क्योंकि ऐसे में वह कुछ इंतजाम कर लेते।
- अनुराग कश्यप ने जून, 2020 में भी एक ट्वीट किया था। जब सीएए-एनआरसी के विरोध में दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दिन दहाड़े गोली मार दी गई थी। आरोपी बजरंग दल का कोई शख्स था। इसी पर डायरेक्टर ने सरकार को घेरते हुए कई ट्वीट्स किए थे और कहा था कि सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं?