दिल्लीः विरोधी दलों के नेता खास कर बीजेपी नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पप्पू कह कर बुलाते हैं। अब आरबीआई (RBI) यानी भारतीय रिजवर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है। गत दिनों राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए रघुराम राजन ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है और कहा है कि राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, वह एक स्मार्ट नेता हैं। उनको लेकर जो धारणा बन गई है, वह गलत है।

Raghuram Rajan ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “मैंने राहुल गांधी के साथ पूरा एक दशक बातचीत में निकाला है। वह पप्पू बिल्कुल नहीं हैं। वे नौजवान, स्मार्ट और जिज्ञासू हैं। उन्होंने कहा, “आपको अपनी प्राथमिकताएं पता होनी चाहिएं और उनका मूल्यांकन करने की अच्छी समय होनी चाहिए और राहुल गांधी ऐसा करने में पूरी तरह सक्षम हैं।“

रघुराम राजन ने खुद के राजनीति में आने के कयासों को भी दरकिनार किया। उन्होंने कहा, “वह किसी भी राजनीतिक दल के साथ जुड़ने नहीं जा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा में इसलिए शामिल हुआ, क्योंकि मुझे उस यात्रा के सिद्धांतों पर विश्वास था। इसलिए मैं उनके साथ खड़ा हुआ।“ उन्होंने कहा कि मैं किसी भी राजनीतिक दल में नहीं आने वाला हूं।

आपको बता दें कि रघुराम राजन बीते कई दिनों से मोदी सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं और सरकार की आर्थिक नीतियों पर टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार के समय में भी वह कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ खड़े हुए थे। आपको बता दें कि राजन ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद कहा था कि साल 2023 भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ ही साथ बाकी दुनिया के लिए भी कठिन होगा। उन्होंने कहा था कि सरकार देश के विकास के लिए आर्थिक सुधारों को लागू करने में विफल रही। नीतियां निम्न मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जानी चाहिए, क्योंकि कोरोना के समय सबसे ज्यादा पीड़ित यही वर्ग था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here