मुंबईः प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की आज सगाई होगी। समारोह का आयोजन मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में होगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को ही कपल ने मेहंदी सेरेमनी सेलिब्रेट की। दोनों का रोका 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था। तो चलिए अब आपको मुकेश अंबानी की छोटू बहू के बारे में जानकारी देते हैं….

  • राधिका के पिता वीरेन गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं और वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ ‘एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ के CEO और वाइस चेयरमैन हैं। राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की। राधिका राजनीति और अर्थशास्त्र में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
  • राधिका ग्रेजुएशन के बाद इंडिया वापस आ गईं। वह अभी एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर हैं। उन्हें ट्रैकिंग और स्विमिंग बहुत पसंद है। एक ट्रेंड इंडियन क्लासिकल डांसर भी हैं। राधिका ने मुंबई की श्री निभा आर्ट डांस अकादमी के गुरु भवन ठाकर के मार्गदर्शन में क्लासिकल डांसिंग की ट्रेनिंग ली है।
  • राधिका और अनंत बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। अनंत ने USA में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद से जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में मेंबर के रूप में काम किया। वह वर्तमान में RIL के एनर्जी बिजनेस का नेतृत्व करते हैं।
  • अनंत अंबानी भी धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़े हैं। अनंत ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। अनंत अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर शामिल हैं। उत्तराखंड में रावत सरकार ने अनंत अंबानी को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है।
  • Anant Ambaniमुकेश अंबानी के छोटे पुत्र हैं और वह पिछले सालों काफी सुर्खियों में रहे हैं अपने वजन को लेकर।
  • 6 साल पहलेअनंत अंबानी का जो वजन था वह 175 किलो था जिसकी वजह से उन्हें अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी भी हो गई थी और वह चलने फिरने में भी काफी दिक्कतों का सामना करते थे।
  • बाद में उन्होंने विदेशी Trainer की सहायता से 18 महीने के अथक प्रयास और मेहनत से अपने वजन को कम किया और अपने गंभीर बीमारी अस्थमा को भी खत्म किया और 108KG वजन को कम करके एक नया कीर्तिमान भी रच दिया वर्तमान समय में अनंत अंबानी 65 किलो ग्राम के हैं।
  • यदि कहा जाता है किAnant Ambani अपने वजन को कम करने के लिए प्रतिदिन 21 किलोमीटर चला करते थे और योग का सहारा भी लेते थे इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने खानपान पर भी Control करते हुए जितने भी Fat और Carbohydrates पदार्थ थे उनका सेवन करना बंद कर दिया था।
  • Anant Ambaniकाफी ज्यादा धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं और वह भगवान बालाजी के बहुत बड़े भक्त भी हैं
  • तिरुमला में वेंकटेश मंदिर की यात्रा 1 साल में दो बार जरूर करते हैं और उन्होंने हाल ही में एक सफेद हाथी को भी इस मंदिर के लिए दान में दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here