स्पोर्ट्स डेस्कः आखिरकार 1444 दिन का इंतजर खत्म हुआ। शुभमन गिल की डबल सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत से मेजबान सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50.0 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। जवाब में 350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू जीलैंड की टीम ने 49.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच रहे।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में बुधवार को भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए। भारत की शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। गिल 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुई। गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 49.1 विकेट पर 337 रन ही बना सकी। कीवी टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया, जबकि मिचेल सेंटनर (57 रन) ने तीसरी फिफ्टी जमाई। इन दोनों के बीच 162 रन की साझेदारी हुई। एक समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से जीत हासिल करेगा। लेकिन, मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में दो विकेट झटककर भारत को मैच पर ला दिया।
हैदराबाद वनडे में भारत के सलामी बल्लेबाजों और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें मेजबान टीम ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 52 रन बना लिये थे। लॉकी फर्ग्यूसन अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन रोहित और गिल समय-समय पर बाउंड्री जड़ रहे थे। रोहित ने हेनरी शिपले (74 रन देकर दो विकेट) पर दो छक्के जमाये। बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 13वें ओवर में ब्लेयर टिकनर की गेंद आउट हुए। पिछली चार पारियों में तीन शतक जड़ने वाले कोहली (08 रन) ने एक शानदार कवर ड्राइव शॉट लगाया, पर बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर की खूबसूरत गेंद पर बोल्ड हो गये।
टीम इंडिया ने ईशान किशन को मध्यक्रम में उतारा था, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लाथम को कैच दे बैठे। वहीं, सूर्यकुमार यादव (31 रन) क्रीज पर उतरे और गिल के साथ उन्होंने पारी की रन गति बढ़ायी। गिल जब 45 रन पर थे, तो उन्हें जीवनदान मिला था। उस समय लाथम ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया था। इसके बाद से गिल ने मुड़कर नहीं देखा और तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने पसंदीदा पुल शॉट जमाये तथा स्पिनरों के खिलाफ अपने पैर का बखूबी इस्तेमाल किया।
शुभमन गिल ने एक रन से अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया। सूर्यकुमार के पवेलियन लौटने के बाद गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन) के साथ 74 रन की साझेदारी की। हार्दिक अजीब तरीके से आउट हुए, वह सैंटनर की गेंद पर कट शॉट चूक गये और गिल्लियां गिर गयी जिससे न्यूजीलैंड ने बोल्ड की अपील की। लाथम ने दस्तानों से गिल्लियां गिर सकती थी लेकिन वह सुनिश्चित नहीं थे। तीसरे अंपायर ने मेहमान टीम के पक्ष में फैसला दिया। गिल ब्रेसवेल पर छक्का जड़कर 150 रन पर पहुंचे। इस उपलब्धि के बाद वह खुलकर बल्लेबाजी करने लगे और 49वें ओवर में लगातार तीन छक्कों से 200 रन की उपलब्धि पर पहुंचे। भारत ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन जोड़े। मेहमान टीम के लिए शिप्ली और डेरेल मिशेल ने 2-2 विकेट लिये।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर पावरप्ले में विकेट लिया। उन्होंने डेवोन कॉन्वे को बाउंसर पर आउट किया। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 42 रन था। 11वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने 20 रन दे दिये। लेकिन 13वें ओवर में रोहित ने शार्दुल को गेंदबाजी दी और उन्होंने फिन एलेन का शिकार बना लिया। उन्होंने 39 गेंद में 40 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप यादव का जादू चला। उन्होंने पहले हेनरी निकल्स (18) को बोल्ड और डेरेल मिशेल (9) को एलबीडब्ल्यू किया।
ग्लेन फिलिप्स ने आते ही छक्का लगाया। लेकिन 20 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। 131 के स्कोर पर कप्तान टॉम लाथम आउट हो गए और न्यूजीलैंड मैच से बाहर होती दिख रही थी। लेकिन इसके बाद मिशेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने असली खेल दिखाया। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर दी। दोनों ने हर भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाई। ब्रेसवेल ने 57 गेंदों पर शतक ठोक दिया। यह वनडे में उनका दूसरा शतक था। भारत के लिए खिलाफ यह वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है। अफरीदी ने 45 गेंदों पर बनाया था।
सेंटनर ने 38 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। दोनों के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई, सिर्फ 102 गेंदों पर। मोहम्मद सिराज ने पटकी हुई गेंद फेंकर सेंटनर (57) को वापस भेजा। सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच लिया। इसी ओवर में सिराज ने शिप्ली को भी आउट कर दिया। लेकिन ब्रेसवेल ने हार नहीं मानी। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर न्यूजीलैंड की पारी समेट दी। भारत ने मैच को 12 रनों से अपने नाम किया। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिये। 140 रनों की पारी में ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 छक्के मारे।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…