Subscribe for notification
ट्रेंड्स

AAP दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डियां, बोले माफिया पैसे लेकर दे रहे हैं अस्पताल में नौकरी, चुप रहने के लिए मुझे रिश्वत दी गई

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में बुधवार को भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजा। आम आदमी पार्टी के रिठाला से विधायक मोहिंदर गोयल विधानसभा में नोटो की गड्डी लेकर पहुंचे और सदन में नोटों की गड्डी लहराई। उन्होंने सदन में चर्चा के दौरान नोटों की गड्डी लहराते हुए कहा कि उन्हें खरीदने की कोशिश की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में माफिया पैसे लेकर नौकरियां दे रहा है। मुझे चुप रहने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि मैंने यह मुद्दा एलजी (LG) उपराज्यपाल वीके सक्सेना के सामने भी उठाया था।

आप विधायक गोयल 15 लाख के नोटों की गड्डी झोले में लेकर विधानसभा पहुंचे थे। सदन में स्पीच के दौरान उन्होंने झोले से नोट निकालकर टेबल पर रख दिए और इसके बाद नोटों की गड्डियां हाथों में उठाकर कहा, “यह वह टोकन मनी है, जो मुझे रिश्वत के तौर पर दी गई। मैंने पैसे के बदले नौकरी दिए जाने का मुद्दा मुख्य सचिव और LG सक्सेना के सामने भी रखा। मैंने उन्हें पत्र लिखा। मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं। वे लोग इतने दबंग हैं कि मेरे साथ भी गलत हो सकता है। मुझे पैसा दिया गया कि आप आवाज मत उठाओ।“

गोयल ने विधानसभा में अंबेडकर अस्पताल में की जा रही भर्तियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया, “यहां जिन लोगों को नियमानुसार नौकरी दी जानी चाहिए, उन्हें नहीं दी जा रही है। यहां नर्सिंग और दूसरे पदों के लिए टेंडर निकाला गया है।“

उन्होंने कहा, “सरकार के नियमों के मुताबिक, 80 फीसदी भर्तियां पुराने र्मचारियों की होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जिन कर्मचारियों को नौकरी मिलती है, उनके वेतन में से ठेकेदार अपना हिस्सा लेते हैं। माफिया और ठेकेदार सेटिंग के जरिए पैसे लेकर नौकरियां दे रहे हैं। शिकायत सभी जगह की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।“

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर जमकर बरसे थे। उन्होंने कहा कि LG हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। हम टीचर्स को ट्रेनिंग लेने के लिए फिनलैंड भेजना चाहते हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, लेकिन LG विनय कुमार सक्सेना टीचरों को ट्रेनिंग के लिए जाने से रोक रहे हैं। वे हैंडराइटिंग और स्पेलिंग की शिकायत करते हैं। वे हैं कौन। वे मेरे हेडमास्टर नहीं हैं। मैं जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं।

केजरीवाल ने विधानसभा में चिल्लाते हुए कहा, “हैंडराइटिंग और स्पेलिंग की शिकायत करते हैं। वो हैं कौन। वो मेरे हेडमास्टर नहीं हैं। मैं जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं।“

दरअसल दिल्ली सरकार अपने टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाहती है। अब AAP ने आरोप लगाया कि LG वीके सक्सेना ने इस फैसले पर रोक लगा दी है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि ऐसा करने वाले LG होते कौन हैं। क्या वे हमें सिखाएंगे कि हमारे बच्चों को पढ़ाना कैसे है?

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल सक्सेना ने दो बार टीचर्स को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। इससे पता चलता है कि उनकी मंशा सही नहीं है। वे उपराज्यपाल हैं, मेरे हेडमास्टर नहीं है। लोगों ने मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना है, लेकिन LG हमें काम नहीं करने दे रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि वक्त सबसे ज्यादा ताकतवर होता है। आज केंद्र में BJP की सरकार है। कल हमारी सरकार भी केंद्र में आ सकती है। भगवान ने चाहा तो ऐसा होगा। दिल्ली में हमारे LG होंगे और यहां सरकार बीजेपी या कांग्रेस की होगी तो भी हमारे LG किसी को परेशान नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने टीचर्स को फिनलैंड जाने से रोका। उनसे पूछा तो कहते हैं कि मैंने कॉस्ट-बेनिफिट एनालिसिस करने को कहा है। मैंने उनसे कहा कि आप कौन होते हो कॉस्ट-बेनिफिट एनालिसिस के लिए पूछने वाले। मुझे जनता ने चुना है। इस पर LG बोले कि मुझे प्रेसिडेंट ने चुना है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसके बाद मैंने उनसे कहा, “जैसे ब्रिटिशर्स वायसरॉय को चुनते थे। वायसरॉय भी यही कहते थे कि तुम गंवार भारतीयों को सरकार चलानी नहीं आती। ठीक ऐसे ही उपराज्यपाल भी कह रहे हैं कि तुम गंवार दिल्ली वालों को सरकार चलानी नहीं आती।“

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली MCD चुनावों में बीजेपी के 104 सीटें जीतने का श्रेय खुद को दिया था। केजरीवाल बोले कि LG ने मुझे एक मीटिंग में बताया था कि उनकी ही वजह से पार्टी 104 सीटें जीती, अगर वे न होते तो पार्टी 20 सीट भी न जीत पाती। उन्होंने कहा कि वीके सक्सेना ने यह दावा भी किया था कि उनकी वजह से भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में सभी 7 सीटें जीतेगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल के पास खुद कोई फैसला लेने का अधिकार होता ही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि वे पुलिस, जमीन और पब्लिक ऑर्डर को छोड़कर किसी और मुद्दे पर कोई फैसला नहीं ले सकते हैं। केजरीवाल ने विधानसभा में BJP के उन सांसदों और विधायकों की लिस्ट भी दिखाई जिनके बच्चों ने विदेश में पढ़ाई की है। केजरीवाल ने कहा कि अच्छी शिक्षा पर सभी का अधिकार होना चाहिए।

Shobha Ojha

Recent Posts

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

15 hours ago

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, 118 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद

कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…

15 hours ago

UPI downः भारत में उपभोक्ता नहीं कर पा रहे हैं डिजिटल पेमेंट्स

UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…

20 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के लिए विधेयकों पर निर्णय के वास्ते तय की समय सीमा

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…

20 hours ago

इन 09 लक्षणों को न करें नजरअंदाज, गंभीर बीमारी के हैं संकते, जाने इलाज और बचाव के तरीके

दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…

1 day ago

डेढ़ साल बाद तमिलनाडु में NDA की वापसी, बीजेपी ने AIADMK से मिलाया हाथ, 2026 में पलानीस्वामी होंगे CM फेस

चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…

1 day ago