दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में बुधवार को भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजा। आम आदमी पार्टी के रिठाला से विधायक मोहिंदर गोयल विधानसभा में नोटो की गड्डी लेकर पहुंचे और सदन में नोटों की गड्डी लहराई। उन्होंने सदन में चर्चा के दौरान नोटों की गड्डी लहराते हुए कहा कि उन्हें खरीदने की कोशिश की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में माफिया पैसे लेकर नौकरियां दे रहा है। मुझे चुप रहने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि मैंने यह मुद्दा एलजी (LG) उपराज्यपाल वीके सक्सेना के सामने भी उठाया था।
आप विधायक गोयल 15 लाख के नोटों की गड्डी झोले में लेकर विधानसभा पहुंचे थे। सदन में स्पीच के दौरान उन्होंने झोले से नोट निकालकर टेबल पर रख दिए और इसके बाद नोटों की गड्डियां हाथों में उठाकर कहा, “यह वह टोकन मनी है, जो मुझे रिश्वत के तौर पर दी गई। मैंने पैसे के बदले नौकरी दिए जाने का मुद्दा मुख्य सचिव और LG सक्सेना के सामने भी रखा। मैंने उन्हें पत्र लिखा। मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं। वे लोग इतने दबंग हैं कि मेरे साथ भी गलत हो सकता है। मुझे पैसा दिया गया कि आप आवाज मत उठाओ।“
गोयल ने विधानसभा में अंबेडकर अस्पताल में की जा रही भर्तियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया, “यहां जिन लोगों को नियमानुसार नौकरी दी जानी चाहिए, उन्हें नहीं दी जा रही है। यहां नर्सिंग और दूसरे पदों के लिए टेंडर निकाला गया है।“
उन्होंने कहा, “सरकार के नियमों के मुताबिक, 80 फीसदी भर्तियां पुराने र्मचारियों की होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जिन कर्मचारियों को नौकरी मिलती है, उनके वेतन में से ठेकेदार अपना हिस्सा लेते हैं। माफिया और ठेकेदार सेटिंग के जरिए पैसे लेकर नौकरियां दे रहे हैं। शिकायत सभी जगह की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।“
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर जमकर बरसे थे। उन्होंने कहा कि LG हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। हम टीचर्स को ट्रेनिंग लेने के लिए फिनलैंड भेजना चाहते हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, लेकिन LG विनय कुमार सक्सेना टीचरों को ट्रेनिंग के लिए जाने से रोक रहे हैं। वे हैंडराइटिंग और स्पेलिंग की शिकायत करते हैं। वे हैं कौन। वे मेरे हेडमास्टर नहीं हैं। मैं जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं।
केजरीवाल ने विधानसभा में चिल्लाते हुए कहा, “हैंडराइटिंग और स्पेलिंग की शिकायत करते हैं। वो हैं कौन। वो मेरे हेडमास्टर नहीं हैं। मैं जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं।“
दरअसल दिल्ली सरकार अपने टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाहती है। अब AAP ने आरोप लगाया कि LG वीके सक्सेना ने इस फैसले पर रोक लगा दी है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि ऐसा करने वाले LG होते कौन हैं। क्या वे हमें सिखाएंगे कि हमारे बच्चों को पढ़ाना कैसे है?
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल सक्सेना ने दो बार टीचर्स को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। इससे पता चलता है कि उनकी मंशा सही नहीं है। वे उपराज्यपाल हैं, मेरे हेडमास्टर नहीं है। लोगों ने मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना है, लेकिन LG हमें काम नहीं करने दे रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि वक्त सबसे ज्यादा ताकतवर होता है। आज केंद्र में BJP की सरकार है। कल हमारी सरकार भी केंद्र में आ सकती है। भगवान ने चाहा तो ऐसा होगा। दिल्ली में हमारे LG होंगे और यहां सरकार बीजेपी या कांग्रेस की होगी तो भी हमारे LG किसी को परेशान नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने टीचर्स को फिनलैंड जाने से रोका। उनसे पूछा तो कहते हैं कि मैंने कॉस्ट-बेनिफिट एनालिसिस करने को कहा है। मैंने उनसे कहा कि आप कौन होते हो कॉस्ट-बेनिफिट एनालिसिस के लिए पूछने वाले। मुझे जनता ने चुना है। इस पर LG बोले कि मुझे प्रेसिडेंट ने चुना है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसके बाद मैंने उनसे कहा, “जैसे ब्रिटिशर्स वायसरॉय को चुनते थे। वायसरॉय भी यही कहते थे कि तुम गंवार भारतीयों को सरकार चलानी नहीं आती। ठीक ऐसे ही उपराज्यपाल भी कह रहे हैं कि तुम गंवार दिल्ली वालों को सरकार चलानी नहीं आती।“
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली MCD चुनावों में बीजेपी के 104 सीटें जीतने का श्रेय खुद को दिया था। केजरीवाल बोले कि LG ने मुझे एक मीटिंग में बताया था कि उनकी ही वजह से पार्टी 104 सीटें जीती, अगर वे न होते तो पार्टी 20 सीट भी न जीत पाती। उन्होंने कहा कि वीके सक्सेना ने यह दावा भी किया था कि उनकी वजह से भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में सभी 7 सीटें जीतेगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल के पास खुद कोई फैसला लेने का अधिकार होता ही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि वे पुलिस, जमीन और पब्लिक ऑर्डर को छोड़कर किसी और मुद्दे पर कोई फैसला नहीं ले सकते हैं। केजरीवाल ने विधानसभा में BJP के उन सांसदों और विधायकों की लिस्ट भी दिखाई जिनके बच्चों ने विदेश में पढ़ाई की है। केजरीवाल ने कहा कि अच्छी शिक्षा पर सभी का अधिकार होना चाहिए।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…