मुंबईः टेलीकम्युनिकेशंस, पावर, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार में मंगलवार तेजी रही। वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के बीच निफ्टी 18 हजार के पार पहुंच गया। वहीं वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 562.75 अंकों की तेजी लेकर 60655.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 158.45 अक बढ़कर 18053.30 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों में जहां तेजी रही वहीं छोटी और मझौली कंपनियाें में गिरावट दर्ज की गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.06 प्रतिशत टूटकर 25071.46 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत उतरकर 28792.83 अंक पर रहा।
बीएसई में हेल्थकेयर 0.09 प्रतिशत और सीडी 0.16 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही जिसमें टेलीकम्युनिकेशंस 1.48 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 1.61 प्रतिशत, पावर 1.42 प्रतिशत, रियल्टी 1.10 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 1.08 प्रतिशत और एफएमसीजी 1.15 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है।
बीएसई में कुल 3644 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1708 बढ़त में और 1791 गिरावट में रही जबकि 145 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई 1.23 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.25 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.23 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.78 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई का सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी लेकर 60142.08 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 60072.34 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 60704.48 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 60092.97 अंक की तुलना में 562.75 अंक अर्थात 0.94 प्रतिशत बढ़कर 60655.72 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 22 हरे निशान में रही जबकि आठ को नुकसान उठाना पड़ा।
एनएसई का निफ्टी 28 अंकों की बढ़त लेकर 17922.80 अंक पर खुला। बिकवाली के कारण यह 17886.95 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन लिवाली के बल पर यह 18072.05 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 17894.85 अंक की तुलना में 0.89 प्रतिशत अर्थात 158.45 अंक बढ़कर 18़53.30 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 37 लाभ कमाने में सफल रही जबकि 13 को नुकसान हुआ।
दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे…
दिल्लीः अभी तक लाइलाज पार्किंसंस से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। ट्रीटमेंट की दो विधियों से इस रोग…
दिल्लीः इस समय सोना खूब चमक रहा है। यह शुक्रवार को यानी 11 अप्रैल को अब तक के सबसे ऊंचे…
मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिकंदर रुपहले पर्दे पर दम तोड़ने लगी है।…