स्पोर्ट्स डेस्कः भारत और श्रीलंका के बीज आज वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकालबा खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। वहीं, श्रीलंका की टीम मैच जीतकर ICC सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी।
आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम चौथी बार श्रीलंका को क्लीन स्वीप करेगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं। 14 बार भारत और 2 बार श्रीलंका को जीत मिली। इनमें 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। 14 में से 3 बार भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी मैच जीतते हुए क्लीन स्वीप किया। अगर आज टीम इंडिया जीतती है, तो यह चौथी बार होगी, जब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे में क्लीन स्वीप करेगी।
दोनों टीमों में अब तक 164 मैच खेले गए हैं। भारत ने 95 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते। एक मुकाबला टाई रहा और 11 बेनतीजा रहे। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीत में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 95 वनडे हराए हैं। भारत में दोनों के बीच 53 मैच हुए। 38 भारत ने और 12 श्रीलंका ने जीते। 3 मैच बेनतीजा रहे।
अब बात भात पिच रिपोर्ट और ग्राउंड का रिकॉर्ड की करते हैः तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक केवल एक ही वनडे मैच खेला गया है। 2019 में वेस्टइंडीज पहले बैटिंग करते हुए 104 पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने इसे 105 रन के टारगेट को एक विकेट पर ही हासिल कर लिया था। अगर पिच फिर पर शुरुआत में पेसर्स को मदद मिली तो टॉस जीतने वाली टीम चेज करना ही पसंद करेगी।
मौसमः दिन में तिरुवनंतपुरम का टेम्परेचर 30 डिग्री के बीच रहेगा। बारिश नहीं होगी। रात होते ही ओस गिरने के चांस है। दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाला मैच करीब 9 बजे तक खत्म हो जाएगा। ऐसे में बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को बॉल ग्रिप करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे वनडे में 63 रन बनाते ही सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। उनसे आगे श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। जयवर्धने के 448 वनडे में 12,650 रन हैं। वहीं, कोहली ने 267 वनडे में 12,588 रन बना लिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…