Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल ने जीता 71वें मिस यूनिवर्स खिताब, वेनेजुएला की डियाना सिल्वा फर्स्ट और डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं सेकेंड रनर, टॉप पांच में जगह नहीं बना पाईं भारत की दिविता राय

मुंबईः अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल ने 71वें मिस यूनिवर्स खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं, वेनेजुएला की डियाना सिल्वा फर्स्ट रनर अप और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं। इस पेजेंट का आयोजन अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में 25 वर्षीय दिविता राय शामिल हुई थीं, लेकिन वह टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं। वह इवनिंग गाउन राउंड से बाहर हो गईं। पेजेंट में दुनियाभर की 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया।

हालांकि दिविता टॉप 16 तक पहुंच गई थीं। नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने ‘सोन चिरैया’ बन सभी का ध्यान खींचा था। दरअसल, एक समय भारत को ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था। दिविता की गोल्डन कलर की इस ड्रेस ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत की उसी इमेज को दिखाने की प्रयास किया।

कर्नाटक की रहने वाली दिविता राय पेशे से मॉडल हैं। उन्होंने आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है। फिलहाल वो मुंबई में रहती हैं। दिविता ने 28 अगस्त 2022 को मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता था।

इस बार मिस यूनिवर्स को जो ताज पहनाया गया, उसका नाम ‘फोर्स फॉर गुड’ रखा गया है। इसे मौवाड कंपनी ने बनाया है। ये ताज दर्शाता है कि महिलाओं ने जो भविष्य बनाया है वह संभावनाओं की सीमाओं से आगे है। इसकी कीमत 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 49 करोड़ रुपए है।

अब तक भारत को मिली हैं तीन मिस यूनिवर्सः हरियाणा की हरनाज संधू ने 12 दिसंबर, 2021 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। वहीं, 1994 में सुष्मिता सेन के बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। भारत में मिस यूनिवर्स 2022 पेजेंट वूट एप पर स्ट्रीम होगा। इसे थाई न्यूज नेटवर्क JKN18 के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के मिस थाईलैंड एना सुएंगमइयाम ने कॉस्ट्यूम राउंड में कोल्डड्रिंक कैन के एल्यूमिनियम ढक्कन से बनी ड्रेस पहनी। सिल्वर कलर की ड्रेस की लांग लेंथ और फ्रंट स्लिट इसे ग्लैमरस बना रही थी। एना ने ये ड्रेस अपने पिता को ट्रिब्यूट देने के लिए पहनी थी।

एना ने सोशल मीडिया पर इस ड्रेस को चुनने की वजह बताई। उन्होंने लिखा है कि ये गाउन मेरे बचपन के माहौल से परिचित है। गार्बेज बीनने वाले माता-पिता के साथ बड़े होते हुए मेरा जीवन कचरे के ढेर और रिसाइकलिंग के बीच बीता है। इस ड्रेस को खासतौर पर रिसाइकल्ड और खराब सामान से बनाया गया है।

पेजेंट को जेनी माई और मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो ने होस्ट किया।  कल्पो ने मिस यूनिवर्स 2020 को भी होस्ट किया था। वहीं, मिस यूनिवर्स पेजेंट 2014 में उन्होंने बैकस्टेज होस्ट के रूप में काम किया था।

यह ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स संस्था ऑर्गनाइज करती है। 2015 में डोनाल्ड ट्रंप ने इस शो को बेच दिया था। अब थाइलैंड मीडिया कंपनी JKN ग्लोबल की सीईओ एनी जाकापॉन्ग इसकी मालिक हैं। यह पहली बार है जब मिस यूनिवर्स का मालिकाना हक गैर अमेरिकी के पास है। वे ट्रांसजेंडर भी हैं। अब वे मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट से रियलिटी शो शुरू करने की योजना बना रही हैं। वे कहती हैं कि यह रियलिटी शो अमेरिकी शो रनवे और अमेरिकन आइडल का मिलाजुला रूप होगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 एपिसोड के इस शो में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की प्रतिभागियों की जिंदगी फिल्माई जाएगी। यह भी फिल्माया जाएगा कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद वे किस तरह की जिंदगी जीती हैं। एनी जाकापॉन्ग कहती हैं- इस प्रतियोगिता में LGBTQ समुदाय से भी लोग आने चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 5 सालों से इस शो की रेटिंग गिर रही है। सेक्स स्कैंडल, बॉडी शेमिंग, भेदभाव और भ्रष्टाचार के आरोपों से मिस यूनिवर्स संगठन विवादों में रहा है। पिछली बार इजरायल में आयोजित मिस यूनिवर्स के टीवी दर्शक सिमट कर 26 लाख से भी कम रह गए थे, जबकि 5 साल पहले तक 60 लाख से ज्यादा लोग इसे देखा करते थे।

वहीं, 2021 के मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्द्घा में अल्बानिया का प्रतिनिधित्व करने वाली इना दाज्सी कहती हैं- मिस यूनिवर्स को बैन कर देना चाहिए। यह एक फ्रॉड है। अलग-अलग इवेंट में सिर्फ शरीर पर फोकस किया जाता है।

General Desk

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

3 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

3 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

17 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

17 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

18 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago