Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
NOTAM System: अमेरिका में करीब पांच हजार उड़ानों में देरी, 450 हुईं रद्द, स्थिति सामान्य होने में लगेंगे दो दिन - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

NOTAM System: अमेरिका में करीब पांच हजार उड़ानों में देरी, 450 हुईं रद्द, स्थिति सामान्य होने में लगेंगे दो दिन

वाशिंगटनः नोटाम (NOTAM) यानी नोटिस टू एयर मिशन्स  सिस्टम में खराबी के चलते अमेरिका में बुधवार को एयर ट्रैफिक ठप हो गया। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके कारण अमेरिका में 3,578 फ्लाइट्स लेट हुईं। 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। वहीं, एफएए (FAA) यानी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन  ने बताया कि करीब 4 घंटे की दिक्कत के बाद उड़ानों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू हो गए। उधर, एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हालात सामान्य होने में कम से कम 2 दिन लगेंगे।

इस मामले पर व्हाइट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग हुई। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से रिपोर्ट तलब की। बाद में बाइडेन ने मीडिया को बताया कि सभी एयरक्राफ्ट सेफ लैंडिंग कर सकते है। हां, ये बात जरूर है कि अभी हम उन्हें टेकऑफ की मंजूरी नहीं दे सकते। फिलहाल, ये कहना भी मुश्किल है इस बड़ी दिक्कत की वजह क्या है। उम्मीद करते हैं कि कुछ घंटे बाद हमें इस बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। मैं खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं।

वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे के हवाले से एनबीसी (NBC)  न्यूज ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मिले। उन्होंने इस परेशानी के बारे में प्रेसिडेंट को जानकारी दी है। अब तक की जांच के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह सायबर अटैक का मामला नहीं है, लेकिन प्रेसिडेंट ने मामले की पूरी और गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।

क्या होता है NOTAM:  नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम एक तरह की संचार व्यवस्था है, जिसकी मदद से फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू के लोगों के लिए अहम सूचनाएं भेजी जाती हैं। यह बेहद गोपनीय सूचना तंत्र है, जिसमें सेंध लगाना बेहद मुश्किल काम है। नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम के तहत विमान के पायलट को मौसम, ज्वालामुखी विस्फोट, हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध, किसी पैराशूट जंप,  रॉकेट लॉन्च और सैन्य अभ्यास जैसी बेहद संवेदनशील और अहम जानकारियां भेजी जाती हैं। ताकि विमान को हवाई सफर के दौरान किसी अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े। साथ ही इस सूचना तंत्र से विमान के पायलट को हवाई अड्डों की स्थिति जैसे बर्फबारी, लाइटों में गड़बड़ी या फिर हवाई पट्टी पर किसी पक्षी की मौजूदगी की जानकारी दी जाती है। इस तरह कह सकते हैं कि विमान के सुरक्षित सफर के लिए नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम बेहद जरूरी है।

NOTAM में कोड लैंग्वेजः skybrary.aero के मुताबिक, NOTAM की लैंग्वेज हकीकत में मुश्किल होती है। यह कोड लैंग्वेज होती है। आमतौर पर फ्लाइट के टेकऑफ के पहले यह जानकारी पायलट्स और क्रू मेंबर से फाइनल ब्रीफिंग में शेयर की जाती है।

मान लीजिए, किसी इलाके में कुछ फ्लाइंग एक्टिविटीज चल रही हैं तो इसकी जानकारी पहले ही NOTAM के जरिए दे दी जाती है। मसलन एयर शो, पैराशूट जम्पिंग या ग्लाइडिंग इवेंट। इनकी जानकारी पहले से ही पायलट्स और क्रू को हो जाती है।

इसके अलावा अगर कोई रन-वे या टैक्सी-वे बंद है। रेडियो नेविगेशन सिस्टम में दिक्कत है, मिलिट्री एक्सरसाइज चल रही है या फिर एयरफील्ड के नजदीक कोई दूसरी दिक्कत है तो NOTAM के जरिए तमाम जानकारियां मिल जाती हैं।

न्यूज एजेंसी एपी (AP) के अनुसार अमेरिका से बुधवार को कुल 21 हजार फ्लाइट टेकऑफ करने वाली हैं। ज्यादातर डोमेस्टिक फ्लाइट्स हैं। इनके अलावा 1,840 इंटरनेशनल फ्लाइट्स US में लैंड करने वाली हैं। इन पर भी असर पड़ा। हालांकि, ये सभी फ्लाइट्स रद्द होंगी या लेट होंगी, ये इस बात पर डिपेंड करता है कि टेक्निकल फॉल्ट कितनी देर जारी रहता है या इसे फुली री-स्टोर (पूरी तरह ठीक) होने में कितना वक्त लगता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- अगर खराबी जल्द और पूरी तरह ठीक नहीं हुई तो अमेरिका को इससे करीब 2 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है।

एफएए ने एक एडवाइजरी जारी की और कहा- NOTAM सिस्टम ‘फेल’ हो गया है। हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। हालांकि इसे जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं।

एजेंसी ने  कहा कि यह कंप्यूटर सिस्टम में आए टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ है। खराबी का पता चल गया है। फ्लाइट ऑपरेशन्स जल्द री-स्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

admin

Recent Posts

वेद भौतिक-आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे, प्रखर प्रहरी दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने वेदों को भौतिक…

2 days ago

भारत बना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, पांचवीं बार जीता खिताब जीता, फाइनल में चीन को

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बन गया है। टीम इंडियान ने मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले…

3 days ago

अगस्त में वाणिज्यक-वस्तु निर्यात में वार्षिक आधार पर 9.3 प्रतिशत की गिरावट

दिल्लीः  देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात अगस्त 2024 में सालाना 9.3 प्रतिशत घटकर 34.71 अरब डॉलर रहा।  पिछले साल इसी…

3 days ago

आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, सरकार बनाने का दावा पेश किया; भाजपा बोली- मेकओवर से दाग नहीं छुपेंगे

दिल्लीः दिल्ली को नई मुख्यमंत्री मिल गई हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी।…

3 days ago

आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल होंगे डॉ. राधाकृष्णन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे नागपुरः विजयादशमी के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)…

4 days ago

मेरा मजाक उड़ाया गया, मैं सरदार की भूमि में पैदा हुआ बेटा, चुपचाप देशहित में नीति बनाने में लगा रहाः मोदी

अहमदाबाद: गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के GMDC मैदान में आयोजित भव्य स्वागत समारोह…

4 days ago