वाशिंगटनः नोटाम (NOTAM) यानी नोटिस टू एयर मिशन्स सिस्टम में खराबी के चलते अमेरिका में बुधवार को एयर ट्रैफिक ठप हो गया। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके कारण अमेरिका में 3,578 फ्लाइट्स लेट हुईं। 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। वहीं, एफएए (FAA) यानी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि करीब 4 घंटे की दिक्कत के बाद उड़ानों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू हो गए। उधर, एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हालात सामान्य होने में कम से कम 2 दिन लगेंगे।
इस मामले पर व्हाइट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग हुई। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से रिपोर्ट तलब की। बाद में बाइडेन ने मीडिया को बताया कि सभी एयरक्राफ्ट सेफ लैंडिंग कर सकते है। हां, ये बात जरूर है कि अभी हम उन्हें टेकऑफ की मंजूरी नहीं दे सकते। फिलहाल, ये कहना भी मुश्किल है इस बड़ी दिक्कत की वजह क्या है। उम्मीद करते हैं कि कुछ घंटे बाद हमें इस बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। मैं खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं।
वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे के हवाले से एनबीसी (NBC) न्यूज ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मिले। उन्होंने इस परेशानी के बारे में प्रेसिडेंट को जानकारी दी है। अब तक की जांच के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह सायबर अटैक का मामला नहीं है, लेकिन प्रेसिडेंट ने मामले की पूरी और गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।
क्या होता है NOTAM: नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम एक तरह की संचार व्यवस्था है, जिसकी मदद से फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू के लोगों के लिए अहम सूचनाएं भेजी जाती हैं। यह बेहद गोपनीय सूचना तंत्र है, जिसमें सेंध लगाना बेहद मुश्किल काम है। नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम के तहत विमान के पायलट को मौसम, ज्वालामुखी विस्फोट, हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध, किसी पैराशूट जंप, रॉकेट लॉन्च और सैन्य अभ्यास जैसी बेहद संवेदनशील और अहम जानकारियां भेजी जाती हैं। ताकि विमान को हवाई सफर के दौरान किसी अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े। साथ ही इस सूचना तंत्र से विमान के पायलट को हवाई अड्डों की स्थिति जैसे बर्फबारी, लाइटों में गड़बड़ी या फिर हवाई पट्टी पर किसी पक्षी की मौजूदगी की जानकारी दी जाती है। इस तरह कह सकते हैं कि विमान के सुरक्षित सफर के लिए नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम बेहद जरूरी है।
NOTAM में कोड लैंग्वेजः skybrary.aero के मुताबिक, NOTAM की लैंग्वेज हकीकत में मुश्किल होती है। यह कोड लैंग्वेज होती है। आमतौर पर फ्लाइट के टेकऑफ के पहले यह जानकारी पायलट्स और क्रू मेंबर से फाइनल ब्रीफिंग में शेयर की जाती है।
मान लीजिए, किसी इलाके में कुछ फ्लाइंग एक्टिविटीज चल रही हैं तो इसकी जानकारी पहले ही NOTAM के जरिए दे दी जाती है। मसलन एयर शो, पैराशूट जम्पिंग या ग्लाइडिंग इवेंट। इनकी जानकारी पहले से ही पायलट्स और क्रू को हो जाती है।
इसके अलावा अगर कोई रन-वे या टैक्सी-वे बंद है। रेडियो नेविगेशन सिस्टम में दिक्कत है, मिलिट्री एक्सरसाइज चल रही है या फिर एयरफील्ड के नजदीक कोई दूसरी दिक्कत है तो NOTAM के जरिए तमाम जानकारियां मिल जाती हैं।
न्यूज एजेंसी एपी (AP) के अनुसार अमेरिका से बुधवार को कुल 21 हजार फ्लाइट टेकऑफ करने वाली हैं। ज्यादातर डोमेस्टिक फ्लाइट्स हैं। इनके अलावा 1,840 इंटरनेशनल फ्लाइट्स US में लैंड करने वाली हैं। इन पर भी असर पड़ा। हालांकि, ये सभी फ्लाइट्स रद्द होंगी या लेट होंगी, ये इस बात पर डिपेंड करता है कि टेक्निकल फॉल्ट कितनी देर जारी रहता है या इसे फुली री-स्टोर (पूरी तरह ठीक) होने में कितना वक्त लगता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- अगर खराबी जल्द और पूरी तरह ठीक नहीं हुई तो अमेरिका को इससे करीब 2 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है।
एफएए ने एक एडवाइजरी जारी की और कहा- NOTAM सिस्टम ‘फेल’ हो गया है। हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। हालांकि इसे जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं।
एजेंसी ने कहा कि यह कंप्यूटर सिस्टम में आए टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ है। खराबी का पता चल गया है। फ्लाइट ऑपरेशन्स जल्द री-स्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…