मुंबईः बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार मल्लिका शेरावत ने सीधे-सीधी उन्होंने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हेटर्स से पंगा ले लिया है। मल्लिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जो किया है उससे ऐसा लग रहा है जैसे बिना कुछ कहे या लिखे उन्होंने फिल्म ‘पठान’ और दीपिका पादुकोण के विरोधियों को करारा जवाब दे डाला है।
अदाकारा Mallika Sherawat ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ऑरेज रंग की बिकनी में नजर आ रही है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में मल्लिका शेरावत ऑरेंज कलर की बिकीनी में नजर आ रही हैं और उनकी यह दबंगई उनके विरोधियों को हजम नहीं हो रही।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ऑरेंज बिकीनी को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ का फर्स्ट सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ में एक्ट्रेस ने एक सीन में ऑरेंज बिकीनी पहन रखी थी। इसे लोगों ने भगवा बिकीनी कहते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही। लोगों को बिकीनी का भगवा रंग बिल्कुल पसंद नहीं आया। अब अपने बोल्ड इमेज के लिए फेमस रहीं ‘मर्डर’ एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने सीधे-सीधे ‘बायकॉट पठान’ वालों से पंगा ले लिया है।
अदाकारा मल्लिका ने ऑरेंज यानी भगवा कलर की बिकीनी में एक नहीं बल्कि चार तस्वीरें शेयर की हैं। मल्लिका पूल में इसी ऑरेंज बिकीनी में नजर आ रही हैं। यूजर्स ने कहा है कि वह बिना कुछ कहे हुए ही फिल्म पठान को सपोर्ट कर रही हैं। एक ने कहा है- अब अंधभक्त बुआजी का बायकॉट नहीं करेंगे, क्योंकि इन्होंने भी भगवा कलर की बिकीनी पहनी है।
मल्लिका इन तस्वीरों में ऑरेंज बिकीनी में पूल के अंदर खूब मटकती नजर आ रही हैं। उनकी इन तस्वीरों पर यूजर्स की ओर से उन्हें खूब जमकर तारीफें मिल रही हैं। लोगों ने उन्हें गॉरजस बिकीनी क्वीन और हॉट कहा है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका के भगवा बिकीनी पर लोगों ने जमकर बवाल काटा है। कुछ लोगों से फिल्म के खिलाफ उठती आवाजें धीरे-धीरे देशभर में विकराल रूप लेने लगी। लोग जमकर इस फिल्म का विरोध और बायकॉट पठान के लिए आवाज उठा रहे हैं। कई जगहों पर कहा गया है कि फिल्म से इस गाने को अगर हटाया नहीं गया तो उनके इलाके में फिल्म रिलीज नहीं होगी। पिछले दिनों गुजरात में बजरंग दल ने भी एक मॉल के अंदर इसी मुद्दे को लेकर जमकर तोड़फोड़ मचाया था और फिल्म रिलीज से पहले इस गाने को हटाने की बात कही थी।
काफी विवादों के बाद हालांकि इस फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है और ट्विटर पर लोगों ने इसकी तारीफ भी की है। फिल्म के ट्रेलर में जहां शाहरुख एक जांबाज और देशभक्त पठान की भूमिका से सबका दिल जीत रहे हैं वहीं ज़ॉन अब्राहम फिल्म के सबसे खतरनाक विलन की भूमिका में नजर आए हैं।