मुंबईः न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई। फिल्मनिर्माता विवेक अग्निहोत्री का अब इस मामले रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा है कि अगर गिरफ्तार हुआ शख्त मिश्रा की जगह खान होता, तो अब तक उसे विक्टिम बना दिया गया होता।
दरअसल वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अगर शंकर मिश्रा की जगह आरोपी कोई खान होता तो उसके खिलाफ अब तक बहुत लोग बोलने वाले आ जाते। इस पर रिएक्शन देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “कानून सबके लिए एक है, ये तो मीडिया है जो भेदभाव करने का काम करती है। अगर वो शख्स मिश्रा की जगह खान होता तो अब तक आप जैसे लोग उसे विक्टिम की तरह प्रोजेक्ट करते। इस बारे में जरूर सोचिएगा।“
वहीं राजदीप सरदेसाई ने इस घटना पर लिखते हुए कहा था, “नशे में धुत जिस बिजनेसमैन ने अपने को-पैसेंजर पर पेशाब किया है उसका नाम शंकर मिश्रा है। क्या होता अगर वह कोई खान होता। अंदाजा लगाइए की प्राइम टाइम पर सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ कितना गुस्सा होता। मेरे हिसाब से मिश्रा हो या खान सबके लिए कानून बराबर होना चाहिए।“
क्या है पूरा मामलाः दरअसल गत वर्ष 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में आरोपी ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दी थी। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया था। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की तब जाकर 28 दिसंबर को एयरलाइन ने दिल्ली पुलिस में FIR कराई।
पुलिस ने इस दौरान आरोपी को बहुत खोजा, लेकिन सफलता नहीं मिली। 04 जनवरी को यह खबर मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हुई तब जाकर पुलिस फिर से हरकत में आई। 07 जनवरी को आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…