मुंबईः न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई। फिल्मनिर्माता विवेक अग्निहोत्री का अब इस मामले रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा है कि अगर गिरफ्तार हुआ शख्त मिश्रा की जगह खान होता, तो अब तक उसे विक्टिम बना दिया गया होता।

दरअसल वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अगर शंकर मिश्रा की जगह आरोपी कोई खान होता तो उसके खिलाफ अब तक बहुत लोग बोलने वाले आ जाते। इस पर रिएक्शन देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “कानून सबके लिए एक है, ये तो मीडिया है जो भेदभाव करने का काम करती है। अगर वो शख्स मिश्रा की जगह खान होता तो अब तक आप जैसे लोग उसे विक्टिम की तरह प्रोजेक्ट करते। इस बारे में जरूर सोचिएगा।“

वहीं राजदीप सरदेसाई ने इस घटना पर लिखते हुए कहा था, “नशे में धुत जिस बिजनेसमैन ने अपने को-पैसेंजर पर पेशाब किया है उसका नाम शंकर मिश्रा है। क्या होता अगर वह कोई खान होता। अंदाजा लगाइए की प्राइम टाइम पर सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ कितना गुस्सा होता। मेरे हिसाब से मिश्रा हो या खान सबके लिए कानून बराबर होना चाहिए।“

क्या है पूरा मामलाः दरअसल गत वर्ष 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में आरोपी ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दी थी। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया था। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की तब जाकर 28 दिसंबर को एयरलाइन ने दिल्ली पुलिस में FIR कराई।

पुलिस ने इस दौरान आरोपी को बहुत खोजा, लेकिन सफलता नहीं मिली। 04 जनवरी को यह खबर मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हुई तब जाकर पुलिस फिर से हरकत में आई। 07 जनवरी को आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here