Subscribe for notification
खेल

IND Vs SL 2nd T20: अर्शदीप ने लगा नो बॉल की हैट्रिक, एक बॉल पर बने 14 रन, देखे पुणे में बने कैसे-कैसे रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत कल श्रीलंका से हार गया। श्रीलंका ने पुणे में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार देर रात रोमांचक मुकाबले में भारत को 16 रन हराकर दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। दूसरे टी-20 के 20वें ओवर तक रोमांच बना रहा। दोनों टीमें मैच को अपने पाले में करने के लिए लड़ाई लड़ती रहीं। शुरुआत में यह मैच पूरी तरह श्रीलंकाई खिलाड़ियों के कब्जे में रहा, क्योंकि भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज महज 21 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं,  57 रन पर टीम इंडिया के पांच विकेट गिर चुके थे।

इसके बाद सूर्यकुमार और अक्षर पटेल ने छठवें विकेट के लिए 40 गेंद पर 91 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन अंतिम ओवर में अक्षर का विकेट गिरते ही भारत के हाथ से यह मैच निकल गया और भारत 16 रन से मैच हार गया। दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने 7 नो बॉल फेंकी और इनपर 28 रन दिए। 2 छक्के भी खाए। तो चलिए अब आपको इस मुकाबले के कुछ रोचक  मोमेंट्स के बारे में जानकारी देते हैं….

  • दूसरे टी-20 में टीम इंडिया में वापसी कर रहे अर्शदीप सिंह का पहला ओवर बहुत बुरा रहा। पावरप्ले में दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर उन्हें चौका लगा। ओवर की आखिरी बॉल उन्होंने नो-बॉल फेंक दी। इस पर बैट से कोई रन नहीं आया।
  • अगली बॉल फ्री हिट थी। मेंडिस ने इस पर चौका लगा दिया, लेकिन, अंपायर ने इसे भी नो-बॉल दे दिया। अगली बॉल पर मेंडिस ने छक्का लगा दिया। यह बॉल भी नो-बॉल थी। अगली बॉल पर एक ही रन आया। इस तरह 3 नो-बॉल, एक चौका, एक छक्का और एक सिंगल मिलाकर अर्शदीप के पहले ओवर की आखिरी बॉल पर 14 रन बने। उनके ओवर से कुल 19 रन आए।
  • स्पेल के पहले ओवर में 3 नो-बॉल फेंकने के बाद अर्शदीप ने दूसरे ओवर में भी 2 नो-बॉल फेंकी। इनमें से एक पर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका कैच आउट भी हो गए, लेकिन नो-बॉल होने के कारण वे पिच पर बने रहे। अर्शदीप के इस ओवर से 18 रन आए। उन्होंने अपना स्पेल 2 ओवर में 37 रन और 5 नो-बॉल के साथ खत्म किया।
  • इस तरह से एक ही ओवर में नो-बॉल की हैट्रिक बनाने वाले अर्शदीप पहले भारतीय गेंदबाज बने। अर्शदीप टी-20 करियर में 14 नो-बॉल फेंक चुके हैं। टी-20 करियर में उनसे ज्यादा नो-बॉल साउथ अफ्रीका के मॉर्ने मॉर्केल (19) ने फेंकी हैं।
  • पावरप्ले का चौथा ओवर शिवम मावी लेकर आए। उन्होंने भी अपने ओवर की तीसरी गेंद नो-बॉल फेंक दी। हालांकि, इस बॉल पर एक ही रन आया। अंतिम ओवरों में उमरान मलिक ने भी एक नो-बॉल फेंकी। इस तरह भारत ने मैच में कुल 7 नो-बॉल फेंकी। यह भारत द्वारा एक टी-20 मैच में फेंकी गईं सबसे ज्यादा नो-बॉल थीं।
  • 16वें ओवर की दूसरी ही बॉल पर उमरान मलिक को डीप मिड विकेट पर छक्का लगा। बावजूद इसके उन्होंने लगातार 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करना जारी रखा। ओवर की पांचवीं बॉल उन्होंने बाउंसर डाली। असालंका इसे मिस-टाइम कर गए और मिड विकेट पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। ओवर की आखिरी बॉल उमरान ने 140 किमी की स्पीड से गुड लेंथ पर डाली। वनिंदु हसरंगा इस बॉल को पूरी तरह से मिस कर गए और उनके स्टंप्स बिखर गए।
  • इस तरह दूसरी बॉल पर छक्का खाने के बाद उमरान मलिक ने शानदार वापसी की। उन्होंने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में भनुका राजपक्षे को 147 किमी स्पीड की बॉल पर बोल्ड किया था। हालांकि, उन्होंने अपना स्पेल 4 ओवर में 48 रन देकर खत्म किया।
  • श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका 19वें ओवर की चौथी बॉल पर कैच आउट हो गए। लेकिन, अर्शदीप सिंह की यह गेंद नो बॉल निकली। शनाका इस वक्त 30 रन पर थे। शनाका ने इसके बाद 5 बॉल में 20 रन बनाकर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने 22 बॉल में 56 रन बनाकर अपनी पारी खत्म की। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
  • 20 गेंदों में फिफ्टी के साथ ही शनाका ने श्रीलंका के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाया। उन्होंने महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के रिकॉर्ड तोड़े। जयवर्धने ने 2007 में केन्या और संगकारा ने 2009 में भारत के खिलाफ 21-21 बॉल में फिफ्टी मारी थी।
  • श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने शानदार फ्लाइंग कैच पकड़ा। पांचवें ओवर की चौथी बॉल चमिका करुणारत्ने ने ऑफ साइड पर गुड लेंथ डाली। भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या इस पर ऑन ड्राइव खेलने गए। लेकिन, बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर कीपर के पास चली गई। जहां विकेट के पीछे मेंडिस ने दाएं तरफ हवा में शानदार डाइव मारकर कैच पकड़ लिया। पंड्या 12 बॉल में 12 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद 4.4 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 34 रन हो गया।
  • अक्षर पटेल 12वें ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर पटेल रन आउट होने से बाल-बाल बचे। चमिका करुणारत्ने की बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने स्कूप किया। बॉल विकेटकीपर कुसल मेंडिस के पास गई। अक्षर ने रन दौड़ना शुरू कर दिया, लेकिन सूर्या अपनी क्रीज में ही खड़े रहे। मेंडिस ने करुणारत्ने की ओर बॉल फेंकी। अक्षर नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़े, तभी करुणारत्ने ने स्टंप्स पर थ्रो मारा। लेकिन, बॉल स्टंप्स पर नहीं लगी और अक्षर बच गए।
  • अक्षर पटेल ने 12वें ओवर में मिले इस जीवनदान के बाद 14वें में लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाए। वह 31 बॉल में 65 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अक्षर ने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली ही फिफ्टी है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ ताबड़तोड़ 91 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने भारत को शर्मनाक हार के मुंह से निकाल कर जीत के करीब ला दिया था।

 

Delhi Desk

Recent Posts

सीएजी की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी का AAP पर तीखा प्रहार, पूछा…क्या संविधान से ऊपर हैं केजरीवाल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः सीएजी की रिपोर्ट को लेकर सार्वजनिक नहीं किये जाने के मुद्दे पर बीजेपी ने AAP…

6 hours ago

AAP ने झुग्गी बस्ती के लोगों के साथ किया है विश्वासघात, पैसा जमा कराने के बाद भी नहीं दिया फ्लैट

दिल्लीः बीजेपी ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में झुग्गी बस्ती के गरीब लोगों के साथ विश्वासघात करने का…

7 hours ago

पूर्वांचल विरोधी है AAP, महाठग है केजरीवालः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार जारी है। इसी कड़ी में…

18 hours ago

सनातन का सबसे बड़ा समागमः शाही स्थान के साथ शुरू हुआ महाकुंभ का पहला स्नान,12 किमी पैदल चल रहे, डुबकी लगाकर विदेशी भक्त बोले… जय श्रीराम

प्रयागराजः आज पौष पूर्णिमा पर और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का पहला स्नान है। प्राप्त…

20 hours ago

महाकुंभ में 12 हजार जवान-अफसर संभाल रहे हैं ट्रैफिक, 10 लाख गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था, जानें किस रूट से कैसे पहुंचेंगे महाकुंभ में

प्रयागराजः समुद्र मंथन के दौरान निकले कलश से छलकीं अमृत की चंद बूंदों से युगों पहले शुरू हुई कुंभ स्नान…

21 hours ago

बीजेपी ने AAP पर बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के साथ खड़ा रहने का लगाया आरोप

संवादताताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को साथ खड़ा रहने का…

1 day ago