मुंबईः मशहूर नाटककार शेक्सपीयर द्वारा लिखे गये प्रसिद्ध नाटकों में से एक है रोमियो एंड जूलियट I शेक्सपियर ने इसे अपने करियर के शुरुआती दिनों लिखा था। यह नाटक एक लड़का और एक लड़की की प्रेम कहानी और उनकी दुखांत मौत पर आधारित है और इसमें एक इटालियन कहानी को दर्शाया गया है।
मौजूदा समय में जब भी कभी सच्चे आशिक और प्रेम कहानियों की बात होती है तो रोमियो-जूलियट से लेकर सोनी-महिवाल और हीर-रांझा तक की मिसाल दी जाती है। इनकी प्रेम कहानी इस कदर अमर हो गई कि नाम भी साथ जुड़ गया। दुनियाभर के फिल्ममेकर्स ने रोमियो-जूलियट से लेकर हीर-रांझा तक पर खूब फिल्में और शोज बनाए। फ्रेंको जेफेरेली ने साल 1968 में ‘रोमियो एंड जूलियट’ नाम से एक फिल्म बनाई थी, जिसमें उन्होंने दो चाइल्ड स्टार्स भी थे। फिल्म उस दौर में ब्लॉकब्स्टर रही थी और इसने छप्परफाड़ कमाई की थी, लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के 55 साल बाद अब इसके मेकर्स और डायरेक्टर पर धोखे से न्यूड सीन करवाने और यौन शोषण करने का आरोप लगा है। यह आरोप चाइल्ड स्टार्स ओलिविया हसी और लियोनार्ड व्हिटिंग ने लगाया है। साथ ही पैरामाउंट पिक्चर्स पर 50 करोड़ से ज्यादा के मुआवजे का केस दर्ज करवाया है।
आपको बता दें कि अब ये दोनों ही कलाकार बूढ़े हो चुके हैं। ओलिविया और लियोनार्ड ने आरोप लगाया है कि उन दोनों से मेकर्स ने न सिर्फ धोखे से न्यूड सीन्स करवाए बल्कि यौन शोषण भी किया था।
जिस समय यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस समय ओलिविया और लियोनार्ड की उम्र 15-16 साल थी, लेकिन अब वो 70 पार हैं। ‘रोमियो एंड जूलियट’ में इन दोनों के न्यूड सीन्स शूट करवाए गए थे। अब 55 साल बाद Olivia Hussey और Leonard Whiting ने ‘रोमियो एंड जूलियट’ के मेकर्स को घसीटा है। वहीं डायरेक्टर फ्रेंको जेफेरेली अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी 2019 में मौत हो गई थी।
ओलिविया और लियोनार्ड ने लॉस एंजेलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट में फिल्म के मेकर्स और पैरामाउंट पिक्चर्स पर यौन शोषण, यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया। ओलिविया और लियोनार्ड ने दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि आखिरी दिनों में बेडरूम के सीन शूट किए थे। उन सीन के लिए दोनों एक्टर्स से कहा गया था कि वो बेडरूम वाले सीन में सिर्फ अंडरगार्मेंट्स पहनेंगे। लेकिन शूटिंग वाले दिन सुबह को डायरेक्टर फ्रेंको जेफेरेली ने कहा कि दोनों के शरीर पर सिर्फ मेकअप किया जाएगा और कैमरे का एंगल ऐसा रखा जाएगा, जिससे लगा कि वो दोनों न्यूड हैं।
ओलिविया और लियोनार्ड के मुताबिक, आश्वासन देने के बाद भी डायरेक्टर ने उन दोनों का न्यूड सीन धोखे से शूट कर लिया। शिकायत में कहा गया कि पिछले साढ़े पांच दशकों में ओलिविया और लियोनार्ड ने काफी मानसिक पीड़ा और इमोशनल डैमेज झेला। इस वजह से दोनों 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा मुआवजे के हकदार हैं।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…