कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में सोमवार को हवा में दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
‘डेली मेल ऑस्ट्रेलिया’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह हादसा एक थीम पार्क के पास हुआ। आपको बता दें कि यहां लोग हेलिकॉप्टर में जॉय राइड कर रहे थे। एक चश्मदीद ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर लैंडिंग कर रहा था और दूसरा टेक ऑफ कर रहा था। इसी दौरान दोनों में टक्कर हो गई।
वहीं एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर जमीन की तरफ आ रहा था। उसी समय दूसरा हेलिकॉप्टर टेक ऑफ कर रहा था। दोनों हेलीकॉप्टर काफी करीब आ गए थे और फिर टकरा गए। हमें तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। हमने देखा की एक हेलिकॉप्टर संतुलन खोकर जमीन पर गिर रहा है। उससे धुआं निकल रहा था। हादसा काफी भयानक था। थीम पार्क में मौजूद सभी लोग शॉक में थे।
राहत एवं बचाव दल के एक अधिकारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर थीम पार्क के ही थे। इन पर थीम पार्क का लोगो लगा हुआ था। जो हेलिकॉप्टर नीचे गिरा उसमें पायलट समेत 7 लोग सवार थे। इनमें से 4 की मौत हो गई। इसके अलावा पार्क में मौजूद एक महिला और उसे दो बच्चों को गंभीर चोट आई हैं। उनकी हालत नाजुक है। दूसरे हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। सभी घायल हैं।
इस सिलसिले में पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि सी वर्ल्ड थीम पार्क में लोग नए साल का जश्न मनाने आए थे। छुट्टियां होने के कारण यहां काफी भीड़ थी। जैसे ही टक्कर हुई लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां हेलिकॉप्टर लोगों को जॉय राइड करवाते हैं। इसलिए इस तरह की घटना होना हैरान करने वाली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पश्चिमत्तर रेलवे तेजी…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…