Subscribe for notification
ट्रेंड्स

राजौरी में आईई़डी विस्फोट, एक बच्चे की मौत, पांच घायल

श्रीनगरः केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार सुबह फिर आईईडी (IED) विस्फोट हुआ। राजौरी के धांगरी में हुए इस विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गयी तथा 5 घायल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें यह वही गांव है, जहां रविवार शाम आतंकियों ने 3 घरों में अंधाधुंध फायरिंग की थी। उस हमले में 4 हिंदू मारे गए थे।

जम्मू क्षेत्र के एडीजीपी (ADGP) मुकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। NIA की टीम भी यहां जांच करेगी। एक IED मिला था, उसे इलाके से हटा दिया गया है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आशंका जाहिर की है कि रविवार शाम फायरिंग के बाद ही आतंकवादियों ने घर में IED रख दिया होगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जब लोग इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान एक घर में ब्लास्ट हुआ। लोगों ने बताया कि रविवार शाम आतंकवादियों ने घरों से लोगों को बाहर बुलाया। उनके आधारकार्ड देखे और फिर फायरिंग शुरू कर दी।

एडीजीपी (ADGP) मुकेश सिंह  ने बताया कि  सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस, सीआरपीएफ (CRPF), आर्मी के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।

इससे पहले रविवार को प्रदेश में तीन आतंकवादी घटनाएं घटित हुई थीं। रविवार शाम को ही श्रीनगर के हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। पुलवामा के राजपोरा इलाके में CRPF के एक जवान की AK-47 राइफल छीन ली गई थी।

आतंकवाद की पहला घटना राजौरी में घटित हुई थी। राजौरी के डांगरी में आतंकियों ने देर शाम करीब 6-7 बजे के आसपास गांव के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें 3 ग्रामीण मारे गए और 7 घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। राजौरी के एसोसिएटेड हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. महमूद ने बताया कि राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हुई है। 7 अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 घायल हैं।

वहीं दूसरी घटना श्रीनगर में घटित हुई। आतंकी वारदात श्रीनगर में शाम करीब 6 बजे की है। यहां के हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में जवानों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक आम नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल इसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।

इससे पहले रविवार सुबह पौने 12 बजे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में CRPF के जवान से AK-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की।

हालांकि शाम तक राइफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और हथियार वापस की। रायफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है। आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से AK-47 राइफल छीनी थी। CRPF की तरफ से राइफल छीनने की वजह नहीं बताई गई।

admin

Recent Posts

डेढ़ साल बाद तमिलनाडु में NDA की वापसी, बीजेपी ने AIADMK से मिलाया हाथ, 2026 में पलानीस्वामी होंगे CM फेस

चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…

1 hour ago

चलाने से पहले ही जान सकते हैं कि कितना आएगा आपके एसी का बिल, जानें कैसे

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे…

8 hours ago

स्टेम सेल और जीन थेरेपी ने बढ़ाई है लाइलाज पार्किंसंस बीमारी से निजात दिलाने की उम्मीद

दिल्लीः अभी तक लाइलाज पार्किंसंस से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। ट्रीटमेंट की दो विधियों से इस रोग…

8 hours ago

सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, 2990 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 93,074 रुपये पर पहुंचा, इस साल मूल्य में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी

दिल्लीः इस समय सोना खूब चमक रहा है। यह शुक्रवार को यानी 11 अप्रैल को अब तक के सबसे ऊंचे…

10 hours ago

12 दिन कमाई के मामले में लाखों में सिमटी सलमान खान की फिल्म सिकंदर, ‘एल2: एम्पुरान’ का भी बुरा हुआ हाल

मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिकंदर रुपहले पर्दे पर दम तोड़ने लगी है।…

16 hours ago

अमेरिका ने चीन पर 125% नहीं, 145% टैरिफ लगाया है, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी, अमेरिका में चीनी सामान ढाई गुना होगा महंगा

वाशिंगटनः अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार तेज होते जा रहा है। अमेरिका ने कहा कि उसने चीन पर…

17 hours ago