दिल्ली डेस्कः भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गए। दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रुड़की के पास शुक्रवार सुबह 5.30 बजे उनकी मिर्सिडीज कार एक्सीडेंट सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई और उसमें उसमें आ लग गई और कार पलट गई। हादसे के समय ऋषभ अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंत जिस कार में सवार थे, वह करीब एक करोड़ रुपए एक्स शोरूम कीमत वाली मर्सिडीज GLE 43 है। आपको बता दें कि यह कार सेफ्टी के मामले में सेफ मानी जाती है। इसकी सेफ्टी रेटिंग भी 5 स्टार है।
बताया जा रहा है कि पंत को कार ड्राइव करते समय झपकी आ गई थी। इसके बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा जहां हुआ, वह जगह ऋषभ के घर से 10 किलोमीटर दूर है। उस वक्त कार की रफ्तार 150 किमी/घंटे थी। कार 200 मीटर तक घिसटते चली गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे।
तो चलिए अब हम आपको मर्सिडीज GLE 43 के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताते हैं और साथ ही यह बताते हैं कि कार के सफर में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में बता रहे हैं।
मर्सिडीज GLE 43 2019 में लॉन्च हुई थी और इसे यूरो NCAP ने हाईएस्ट 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। यूरो NCAP के अनुसार कार को एडल्ट व्यक्ति के लिए 91 फीसदी और बच्चों के लिए 90 प्रतिशत सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, सीट बेल्ट वॉर्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, अडैप्टिव ब्रेक लाइट्स, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मर्सिडीज का प्री-सेफ ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा ओवर स्पीड वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेक लाइट फ्लेशिंग, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर प्रिवेन्शन, रियर क्रॉस-ट्राफिक असिस्ट, मिडल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, मिडल रियर हैड रेस्ट, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर, क्रैश सेंसर, EBD, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 व्यू कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार से लंबी दूरी की यात्रा करते समय आपको किन-बात बातों का ध्यान रखने चाहिए। इससे आप हादसे का शिकार होने से बच सकते हैं। लंबी दूरी की यात्रा के दौरान रोड पर अपने कॉन्सेंट्रेशन लेवल को हाई बनाए रखने के लिए हर 60-90 मिनट में ब्रेक लेने की सलाह दी जाती है। ब्रेन लंबे समय तक बिना ब्रेक के ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता है।
अगर आप आधी रात के बाद और सुबह के बीच के समय में ड्राइव कर रहे हैं, तो नींद आ सकती है। बॉडी क्लॉक आपके दिमाग को नींद का संकेत देता है और इस वजह से ड्राइविंग के दौरान आंख लगने से एक्सीडेंट होने की आशंका रहती है।
कैफीन वाली ड्रिंक्स आपको तुरंत जगा देगी, लेकिन कुछ समय बाद इसका असर खत्म होने पर आप पहले से भी ज्यादा थकान महसूस करने लगते हैं। कैफीन शरीर को डिहाइड्रेट करता है। इससे बचने के लिए गाड़ी को पार्क करें और छोटी नींद लें।
यदि आपको लगता है कि आप बोरिंग रोड पर हैं, तो कुछ देर के लिए रुकें, थोड़ा टहले, अपने सोशल मीडिया को चेक करें या कोई गेम खेलें। ऐसा कुछ भी करें जो आपके दिमाग को एंगेज रखे और आपके कॉन्सेंट्रेशन लेवल को हाई बनाए।
कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यानः कार खरीदते वक्त क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ दूसरे सेफ्टी फीचर्स भी जरूर देखें। इनमें एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, वियरेबल लॉक/अनलॉक, डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर डिफॉगर और वाइपर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, डे/नाइट मिरर और फॉग लैम्प शामिल हैं।
इस साल भारत में मर्सिडीज की कारों से हुए हादसेः
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…