Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
जिस कार को चला रहे थे ऋषभ पंत, उसकी सेफ्टी रेटिंग है पांच, कार चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

जिस कार को चला रहे थे ऋषभ पंत, उसकी सेफ्टी रेटिंग है पांच, कार चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली डेस्कः भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गए। दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रुड़की के पास शुक्रवार सुबह 5.30 बजे उनकी मिर्सिडीज कार एक्सीडेंट सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई और उसमें उसमें आ लग गई और कार पलट गई। हादसे के समय ऋषभ अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंत जिस कार में सवार थे, वह करीब एक करोड़ रुपए एक्स शोरूम कीमत वाली मर्सिडीज GLE 43 है। आपको बता दें कि यह कार सेफ्टी के मामले में सेफ मानी जाती है। इसकी सेफ्टी रेटिंग भी 5 स्टार है।

बताया जा रहा है कि पंत को कार ड्राइव करते समय झपकी आ गई थी। इसके बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा जहां हुआ, वह जगह ऋषभ के घर से 10 किलोमीटर दूर है। उस वक्त कार की रफ्तार 150 किमी/घंटे थी। कार 200 मीटर तक घिसटते चली गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे।

तो चलिए अब हम आपको मर्सिडीज GLE 43 के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताते हैं और साथ ही यह बताते हैं कि कार के सफर में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में बता रहे हैं।

मर्सिडीज GLE 43 2019 में लॉन्च हुई थी और इसे यूरो NCAP ने हाईएस्ट 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। यूरो NCAP के अनुसार कार को एडल्ट व्यक्ति के लिए 91 फीसदी और बच्चों के लिए 90 प्रतिशत सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, सीट बेल्ट वॉर्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, अडैप्टिव ब्रेक लाइट्स, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मर्सिडीज का प्री-सेफ ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है।

इसके अलावा ओवर स्पीड वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेक लाइट फ्लेशिंग, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर प्रिवेन्शन, रियर क्रॉस-ट्राफिक असिस्ट, मिडल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, मिडल रियर हैड रेस्ट, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर, क्रैश सेंसर, EBD, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 व्यू कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार से लंबी दूरी की यात्रा करते समय आपको किन-बात बातों का ध्यान रखने चाहिए। इससे आप हादसे का शिकार होने से बच सकते हैं। लंबी दूरी की यात्रा के दौरान रोड पर अपने कॉन्सेंट्रेशन लेवल को हाई बनाए रखने के लिए हर 60-90 मिनट में ब्रेक लेने की सलाह दी जाती है। ब्रेन लंबे समय तक बिना ब्रेक के ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता है।

अगर आप आधी रात के बाद और सुबह के बीच के समय में ड्राइव कर रहे हैं, तो नींद आ सकती है। बॉडी क्लॉक आपके दिमाग को नींद का संकेत देता है और इस वजह से ड्राइविंग के दौरान आंख लगने से एक्सीडेंट होने की आशंका रहती है।

कैफीन वाली ड्रिंक्स आपको तुरंत जगा देगी, लेकिन कुछ समय बाद इसका असर खत्म होने पर आप पहले से भी ज्यादा थकान महसूस करने लगते हैं। कैफीन शरीर को डिहाइड्रेट करता है। इससे बचने के लिए गाड़ी को पार्क करें और छोटी नींद लें।

यदि आपको लगता है कि आप बोरिंग रोड पर हैं, तो कुछ देर के लिए रुकें, थोड़ा टहले, अपने सोशल मीडिया को चेक करें या कोई गेम खेलें। ऐसा कुछ भी करें जो आपके दिमाग को एंगेज रखे और आपके कॉन्सेंट्रेशन लेवल को हाई बनाए।

कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यानः कार खरीदते वक्त क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ दूसरे सेफ्टी फीचर्स भी जरूर देखें। इनमें एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, वियरेबल लॉक/अनलॉक, डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर डिफॉगर और वाइपर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, डे/नाइट मिरर और फॉग लैम्प शामिल हैं।

इस साल भारत में मर्सिडीज की कारों से हुए हादसेः

  • टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर 4 सितंबर 2022, रविवार को एक्सीडेंट में निधन हो गया था। 54 साल के साइरस मिस्त्री 62 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली मर्सिडीज GLC 200D SUV में सवार थे, जिसे सेफ्टी के मामले में अच्छा माना जाता है। हादसे में मिस्त्री के अलावा उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई थी, जबकि कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
  • हरियाणा के गृह एवं मंत्री अनिल विज की सरकारी गाड़ी मर्सिडीज बेंज E 200 का 10 दिसंबर 2022, रविवार को अचानक शॉकर टूट गया था, जिससे गाड़ी अचानक नीचे बैठ गई। गनीमत रही कि ड्राइवर को आवाज सुनाई दी तो उसने स्पीड कम कर ली। हादसे में गृह मंत्री अनिल विज का बचाव हो गया। विज गुरुग्राम से वापस अंबाला लौट रहे थे। इस मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई है। SIT जल्द मर्सिडीज की जांच करके रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीज कार का कर्नाटक में मैसूर के पास 27 दिसंबर 2022, मंगलवार को एक्सीडेंट हुआ था। प्रह्लाद अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मर्सिडीज एक रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया था। वहीं, प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए थे। हादसे में मर्सिडीज कार बुरी तरह से डैमेज हो गई। उसका अगला पहिया निकलकर अलग हो गया।
General Desk

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

4 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago