स्पोर्ट्स डेस्कः दुनिया के महानतम फ़ुटबॉलर पेले के निधन से खेल जगत में मायूसी का माहौल छा गया है। पेले के निधन से न सिर्फ ब्राजील, बल्कि पूरी दुनिया और पूरे फुटबॉल जगत में शोक की लहर है। मौजूदा समय के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ब्राजील के नेमार और फ्रांस के कीलियान एम्बाप्पे ने पेले को श्रद्धांजलि दी है।
ब्राजील एवं पेरिस सेंट-जर्मेन के सुपरस्टार फुटबॉल नेमार ने अपने देश के महानतम खेल आइकन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पेले से पहले, ’10’ सिर्फ एक संख्या थी, लेकिन वह सुंदर वाक्य अधूरा है। मैं कहूंगा कि पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था। उन्होंने फुटबॉल को एक कला में बदल दिया, मनोरंजन से भर दिया… फुटबॉल और ब्राजील को नाम मिला और इसके लिए किंग (पेले) को धन्यवाद। वह चले गए, लेकिन उनका जादू जिंदा रहेगा। पेले शाश्वत हैं।
View this post on Instagram
वहीं, अर्जेंटीना के विश्व कप दिलाने वाले लियोनेल मेसी ने अपने पोस्ट में ब्राजीलियाई फुटबॉल नायक पेले को अलविदा कहा। साथ ही मेसी ने खुद की और “द किंग” की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, “रेस्ट इन पीस पेले।“
View this post on Instagram
दुनिया के बेहतरी खिलाड़ियों में शुमार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ब्राजील के दिग्गज के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में पेले को श्रद्धांजलि अर्पित की। रोनाल्डो ने लिखा, “ब्राजील के सभी लोगों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं और विशेष रूप से एडसन अरांतेस दो नेसिमेंटो के परिवार के लिए। पेले को अलविदा। उस दर्द को व्यक्त करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं होगा जो वर्तमान में पूरा फुटबॉल जगत महसूस कर रहा है। पेले आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा थे। कल, आज और हमेशा के लिए एक संदर्भ थे। आपने हमेशा मुझे जो प्यार दिखाया, वह हर उस पल में बदला गया, जिसे हमने दूर रहकर भी साझा किया था। पेले आपको कभी कोई भूल नहीं पाएगा। आपकी याद हममें से हर एक फुटबॉल प्रेमी में हमेशा के लिए रहेगी। रेस्ट इन पीस किंग पेले।“
View this post on Instagram
वहीं, फ्रांस के स्टार कीलियान एम्बाप्पे ने पेले को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “फुटबॉल के बादशाह हमें छोड़ गए हैं, लेकिन उनकी विरासत को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। RIP किंग। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबॉलर वेन रूनी ने लिखा, “रेस्ट इन पीस लीजेंड।“
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में से एक पेले का 82 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर की पुष्टि उनकी बेटी ने गुरुवार देर रात इंस्टाग्राम पर की। कोलन कैंसर से जूझ रहे ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर ने कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट का जवाब देना बंद कर दिया था। उन्हें इस महीने की शुरुआत में अपने कैंसर के उपचार का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में पता चला कि उन्हें रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन भी है।