श्रीनगर: जम्मू के सिधरा में सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। यहां पर आतंकियों के ट्रक में जाने की सूचना मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकी ट्रक में छिपकर जा रहे थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों का प्लान नए साल पर दहशत फैलाना था। इसको लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
पुलिस ने आज यहां बताया कि दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी विशेष सूचना पर सिधरा इलाके में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। पुलिस ने कहा कि वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हुई।