दिल्लीः जानलेवा विषाणु कारोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। यह एक फिर पूरी दुनिया को डराने लगा है। इसके कारण चीन में हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां ओमीक्रोन का नया सबवेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) तबाही मचा रहा है। यहां में रोजाना लाखों मामले साने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की मौत हो रही हैं। यह वायरस भारत सहित कई अन्य देशों में फैल चुका है। इसलिए इसको लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है।
बेशक Omicron BF.7 के लक्षण बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है और यह एक साथ कम से कम 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। सबसे बड़ी कंफ्यूजन इसके लक्षणों को लेकर है। चूंकि यह ओमीक्रोन परिवार के एक सबवेरिएंट है, तो इसके लक्षण भी ओमीक्रोन की तरह सर्दी, खांसी, नाक बहना, बुखार और गले में खराश ही हैं।
मौजूदा समय ठंड का है और इन दिनों बहुत से लोग बढ़ती सर्दी की वजह से बीमार हो रहे हैं और उनमें इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में यह पता चल पाना मुश्किल है कि उन्हें यह लक्षण बढ़ती ठंड की वजह से महसूस हो रहे हैं, या फिर ओमीक्रोन की वजह से। तो चलिए अब हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरकीब, जिससे आप इसका पता लगा सकते हैं कि आप सर्दी की वजह से बीमार है या अपका कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ओमीक्रोन बीएफ.7 वर्तमान में चीन, यूरोप और अन्य देशों में मामलों की संख्या को प्रसारित और संचालित करने वाला कोविड-19 एक प्रमुख वैरिएंट है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया है, यही वजह है कि भारत में भी कोविड मामलों की संख्या बढ़ सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का यह वैरिएंट अगस्त 2022 से भारत में मौजूद है। इसके कारण मामलों की संख्या बढ़ सकती है। यह वायरस उन लोगों को भी चपेट में ले सकता है, जो पहले से सभी टीके लगवा चुके हैं या पहले संक्रमित हो चुके थे।
BF.7 के गंभीर नहीं हैं लक्षणः विशेषज्ञों का कहना है कि बेशक इसमें तेजी से प्रसारित होने की क्षमता है लेकिन इससे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि यह संक्रमण गंभीर नहीं होगा। अब तक की रिपोर्ट बताती है कि यह अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर बीमारी का कारण नहीं है।
BF.7 के लक्षणः
omicron-bf-7-
गला खराब होना
बुखार
बहती नाक
खांसी
थकान
शरीर दर्द
सिरदर्द
सांस की कमी
कैसे करें पहचानः विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बुखार और खांसी जैसे लक्षण 5 दिनों के बाद भी बने रहते हैं, तो आपको अपना टेस्ट जरूरी करवाना चाहिए। कुछ लक्षण अक्सर सर्दी, फ्लू और अन्य श्वसन संक्रमणों की वजह से हो सकते हैं, जिससे आपको कन्फ्यूजन हो सकती है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के…
मुंबईः 80-90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की…
दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी का सितन जारी है। सर्दी और घना कोहरे की वजह से लोगों को…