मेलबर्न: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर के बल्ले से जमकर रन बरसे। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया। इंग्लैंड के जो रूट के बाद ऐसा करने वाले वार्नर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि वार्नर ने 1086 दिन, 27 पारी और 15 टेस्ट मैच से शतक नहीं बना पाए थे। दुनिया ने जब कोरोना का नाम नहीं सुना था, तब वार्नर अपनी आखिरी टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी। अब कमबैक में सेंचुरी नहीं डबल सेंचुरी ठोक कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
आपको बता दें कि एमसीजी की गर्मी, शरीर में ऐंठन और निगल के बीच कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी जैसे खतरनाक पेसर्स के खिलाफ 78.74 की स्ट्राइक रेट से 254 गेंदों में 200 रन बनाना वार्नर के लिए कतई आसान नहीं रहा होगा। 150 रन का आंकड़ा पार करने के बाद तो कई दफा लगा मानो वह हिम्मत हार चुके हैं, लेकिन फिजियो से दो मिनट का ट्रीटमेंट उन्हें फिर से तरोजाता कर देता। अब वार्नर तेजी से रन बनाने में लग गए। मानो तय कर लिया हो कि चौके-छक्के से ही स्कोरबोर्ड चलाएंगे। डबल सेंचुरी के बाद तो उनसे चलना भी मुश्किल हो रहा था, लेकिन सफलता की खुशी में हर दर्द भूला गए। सेलिब्रेशन में जोश तो पूरा था, लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा था, ऐसे में लंगड़ाते हुए वापस लौटने के सिवा कोई चारा भी नहीं था। रिटायर्ड-हर्ट होना पड़ा।
मेलबर्न टेस्ट में 16 चौके और 2 छक्के से सजी पारी में डेविड वार्नर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़ते चले गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बने वार्नर ने जनवरी 2020 के बाद टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ा। शतक लगाने के साथ वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर भी आ गए। अब वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 45 शतक बना लिए हैं, ओपनर सचिन के नाम भी इतनी ही सेंचुरी हैं। दोनों से पीछे 42 शतक वाले क्रिस गेल हैं। वार्नर ने 81वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें बल्लेबाज हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…