स्पोर्ट्स डेस्कः श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 की होम सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है। हालांकि वनडे की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 से आराम दिया गया है। हालांकि, ये दोनों वनडे टीम का हिस्सा हैं। वहीं, शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह शुभमन गिल को तवज्जो दी गई है।
बीसीसीआई ने टी-20 टीम में शिवम मावी को मौका दिया है। आपको बता दें कि दाएं हाथ के इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने पिछले 5 घरेलू मुकाबलों में 19 विकेट लिए हैं। इनमें दो रणजी और तीन लिस्ट ए मैच शामिल हैं।
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हो गई है। वे बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा थे, लेकिन नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे।
श्रीलंकाई टीम जनवरी में भारत दौरे पर आ रही है। उसे यहां तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 3 जनवरी 2023 को मुंबई में होगा। उसके बाद 5 जनवरी को पुणे और 7 जनवरी को राजकोट में मैच खेले जाएंगे। पहला वनडे 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। उसके बाद 12 जनवरी को कोलकाता और 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में मुकाबले होंगे।
श्रीलंका की टीम अपने दौरे की शुरूआत टी20 सीरीज से करेगी। इस सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरे मैच 12 जनवरी को कोलकाता जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।
टी-20 टीमः हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (wk), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…