स्पोर्ट्स डेस्कः श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 की होम सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है। हालांकि वनडे की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 से आराम दिया गया है। हालांकि, ये दोनों वनडे टीम का हिस्सा हैं। वहीं, शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह शुभमन गिल को तवज्जो दी गई है।

बीसीसीआई ने टी-20 टीम में शिवम मावी को मौका दिया है। आपको बता दें कि दाएं हाथ के इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने पिछले 5 घरेलू मुकाबलों में 19 विकेट लिए हैं। इनमें दो रणजी और तीन लिस्ट ए मैच शामिल हैं।

इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हो गई है। वे बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा थे, लेकिन नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे।

श्रीलंकाई टीम जनवरी में भारत दौरे पर आ रही है। उसे यहां तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 3 जनवरी 2023 को मुंबई में होगा। उसके बाद 5 जनवरी को पुणे और 7 जनवरी को राजकोट में मैच खेले जाएंगे। पहला वनडे 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। उसके बाद 12 जनवरी को कोलकाता और 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में मुकाबले होंगे।

श्रीलंका की टीम अपने दौरे की शुरूआत टी20 सीरीज से करेगी। इस सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।  इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरे मैच 12 जनवरी को कोलकाता जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।

टी-20 टीमः हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (wk), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here