स्पोर्ट्स डेस्कः रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 8 विकेट के लिए नाबाद 71 रनों की जुझारू पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मीरपुर टेस्ट जीत लिया है। टीम इंडिया ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में बांग्लादेश पर रविवार को जीत दर्ज। भारतीय ने मेजबान बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया। इस जीत से भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। उसने चौथी बार बांग्लादेश को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल के दूसरे स्थान पर है। उसके 58.93 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 76.92 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
भारतीय टीम ने चौथे दिन रविवार के पहले सेशन में श्रेयस-अश्विन की अर्धशतकीय साझदारी के सहारे जीत के लिए जरूरी रन 7 विकेट पर बना डाले। दोनों ने 8वें विकेट के लिए नाबाद 71 रन जोड़े। आपको बता दें कि 90 साल बाद भारत की ओर से टेस्ट की चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए 70+ की पार्टनरशिप हुई है। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 और अश्विन ने 42 रन बनाए। इनसे पहले तीसरे दिन नाबाद लौटे अक्षर पटेल 34 रन बनाकर आउट हुए। जबकि नाइट वॉचमैन जयदेव उनादकट 13 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत ने 9 रन जोड़े। वहीं बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट लिए, जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 2 सफलताएं अर्जित की।
दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 231 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया था। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 314 और बांग्लादेश ने 227 रन बनाए थे। रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 8 विकेट के लिए नाबाद 71 रनों की साझेदारी की। 90 साल बाद भारत की ओर से टेस्ट की चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए 70+ की साझेदारी हुई। इससे पहले 1932 में अमर सिंह और लाल सिंह के बीच 74 रन की पार्टनरशिप हुई थी।
दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन बांग्लादेश के नाम रहा। शनिवार को बांग्लादेश ने 7/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम करीब ढाई सेशन के खेल में 231 रन बनाकर ऑलआउट हुई। उनके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 73 और ओपनर जाकिर हसन ने 51 रन बनाए।
बांग्लादेश की दूसरी पारी में लिटन दास (73) ने अर्धशतक जमाया। यह उनका 15वां टेस्ट अर्धशतक है। उन्होंने नुरुल हसन के साथ 46 और तस्कीन अहमद के साथ 60 रनों की पार्टनरशिप की। इन पार्टनरशिप की बदौलत टीम ने 231 रन का स्कोर बनाया। एक समय टीम ने 102 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
लिटन से पहले जाकिर हसन (51) ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। हसन ने पिछले मुकाबले में डेब्यू किया था। उस मुकाबले में उनके बल्ले से शतक आया था।भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। वहीं, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के हाथ एक-एक सफलता मिली।
वहीं भारत ने तीसरे दिन 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने ओपनर शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (6), केएल राहुल (2) और विराट कोहली (1) विकेट गंवाए। मेहदी हसन मिराज ने 3 और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…