Subscribe for notification
ट्रेंड्स

मीडिया हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहा है, सरकार ने इन्हें नियंत्रित कर रही हैः राहुल

दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। केरल के वायनाड से सांसद राहुल ने यहां के ऐतिहासिल लाल किले के पास लोगों को संबोधित करते हुए चीन के साथ हुई झड़प से लेकर आर्थिक मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में देश में नफरत की राजनीति की जा रही है। 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाई जा रही है,  जबकि देश की हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। आपको बता दें कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा आज ही दिल्ली पहुंची है और आज से रात से यह यात्रा नौ दिन ब्रेक लेगी।

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि सरकार यह सब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनकी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के छोटे व्यापारियों का कारोबार खत्म किया जा रहा है और किसानों को मुश्किल में डाला जा रहा है। राहुल ने कहा कि कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ने का है। जब हमने कन्याकुमारी में ये इस यात्रा शुरू की तो मैं सोच रहा था कि नफरत को मिटाने की जरूरत है। और मेरे दिमाग में था कि इस देश में सब जगह नफरत फैली हुई है। जब मैं चलना शुरू किया तो इन सड़कों पर लाखों लोगों से मिला हूं। लेकिन आजकल मीडिया में 24 घंटा हिंदू-मुस्लिम चलाया जा रहा है। बल्कि ये हकीकत नहीं है। सवाल उठता है ये क्यों हो रहा है, जब सच्चाई ये है कि देश का आम नागरिक हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक-दूसरे की इज्जत करता है।

राहुल ने कहा कि जब कोई आपका जेब काटता है तो क्या करता है, सबसे पहले क्या करना पड़ता है, पहले वो आपके ध्यान को भटकाता है। ये जो किया जा रहा है, आपके ध्यान को हटाने के लिए किया जा रहा है। ये 24 घंटा करते हैं और फिर आपकी जेब काटी जाती है। जो भी किसानों, मजदूरों का पैसा है.. सीधा इनके मालिक के जेब में भेज दिया जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है, अंबानी और अडाणी की सरकार है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं 2,800 किलोमीटर चला हूं। मुझे कहीं नफरत नहीं दिखी, कहीं हिंसा नहीं दिखी, लेकिन जब टीवी खोलता हूं तो हर जगह में मुझे हिंसा और नफरत दिखती है। क्योंकि ये आपका ध्यान हटाना चाहता है। ये हो रहा है इस देश में। आपका ध्यान कहां जाना चाहिए, मैं आपको बताता हूं, सबसे पहले आपका ध्यान हिंदुस्तान के युवा की तरफ जाना चाहिए। आज हिंदुस्तान का युवा क्या करता है, पकौड़े बनाते हैं। बेरोजगारी क्यों आई है? छोटे व्यापारी जो छोटे बिजनेस चलाते हैं। इनकी संख्या लाखों में है, ये लोग देश को रोजगार देते हैं। ये 24 घंटे लगे रहते हैं, बैंक के दरवाजे इनके लिए बंद रहते हैं। हिंदुस्तान के दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को 1 लाख करोड़, 3 लाख करोड़ दिए जाते हैं। छोटे व्यापारियों को बैंक के सामने से धक्के मारकर निकाल देते हैं। फिर पीएम ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू कर दी। भाइयो-बहनों ये पॉलिसी नहीं है ये हथियार है, छोटे व्यापारी और किसानों को मारने के हथियार हैं। इस काम से देश के युवा को रोजगार नहीं मिल सकता है। जो रोजगार देने वाले हैं उनकी रीढ़ की हड्डी आपने तोड़ दी।

उन्होंने कहा कि कहा कि मीडिया के लोग मुझसे पूछते हैं कि आपको ठंड क्यों नहीं लगती? राहुल ने कहा, ‘मैंने सोचा ये मुझसे पूछ रहे हैं, ये हिंदुस्तान के किसान, मजदूर, गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते। फिर कहते हैं कि देखो 2800 किलोमीटर चल लिए, कोई बड़ी बात नहीं पूरा देश चलता है, किसान मजदूर और फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर रोज करता है।’ हम 2800 किलोमीटर चलते हैं किसान शायद 10-20 हजार किलोमीटर अपनी जिंदगी में चल लेता है। राहुल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि ध्यान सही जगह जाए। बीजेपी ने धर्म की बात उठाई है। हिंदू धर्म की बात करते हैं, हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि गरीबों और कमजोर लोगों को कुचलना चाहिए। कहां लिखा है कि कमजोर लोगों को मारना चाहिए, मैंने गीता, उपनिषद पढ़ी है, कहीं नहीं पढ़ा मैंने। ये देश में अब डर फैला रहे हैं। किसानों के दिल दर्द देखा। लोगों ने मुझे बताया कि बीजेपी के राज में तो हमें डर लगता है। शिव जी की तस्वीर में जो हाथ फैला है, वो अभय मुद्रा कही जाती है, इसका मतलब होता है डरो मत, हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत, ये लोग 24 घंटा इस देश में डर फैलाने की कोशिश करते हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की गलती नहीं है, वे संभाल नहीं पा रहे हैं, उनको कंट्रोल कर लिया गया है। मैं सच बोल रहा हूं। एयरपोर्ट भी उनके, पोर्ट भी उनके, लाल किला भी उनका। सारे के सारे पब्लिक सेक्टर की कंपनियां उनकी, रेलवे उनकी। भाइयों और बहनों ताजमहल भी चला जाएगा। ये देश की सच्चाई है। हाइवे भी उनके, सेलफोन भी उनके। मगर सच्चाई हमारी।

उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने भट्टा परसौल की जमीन का मामला छेड़ा, किसानों की बात उठाई, वो मेरे पीछे पड़ गए। पीएम और बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपये लगा दिए मेरी छवि को खराब करने में। आपने देखा होगा कि मैंने कुछ भी नहीं बोला। मैं बिल्कुल चुप था। क्योंकि मैंने कहा कि चलो देखते हैं कितना दम है। और लगाया, पूरी की पूरी की मीडिया लग गई। सब जगह 24 घंटा राहुल गांधी के बारे में। कुछ नहीं बोला मैंने। पूरे देश में फैला दिया। फिर एक महीने में मैंने आपको सच्चाई दिखा दी और पूरा का पूरा खत्म। देखो सच्चाई कैसे काम करती है। सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है। कहीं न कहीं से सच्चाई बाहर आ जाती है। ये तिरंगा हम कश्मीर में जाकर लहराएंगे। आप हजारों लोग मेरे साथ चलोगे।

कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि चीन ने 2000 वर्ग किमी जमीन हथिया ली है। पीएम कहते हैं कि हमारे बॉर्डर के अंदर कोई नहीं आया, तो हमारी सेना उनकी सेना के साथ 21 बार क्यों बात कर रही है? हमारी सेना के लोग क्यों कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है। मगर देखिए कंपटीशन आर्थिक है, ये आपको जो सेलफोन है, जूते हैं इसपर आपको लिखा मिलेगा मेड इन चाइना। हमें शर्ट के पीछे, सेलफोन के पीछे, जूतों के नीचे मेड इन इंडिया लिखना है। एक ऐसा मौका आना चाहिए जब शंघाई में कोई युवा जूता खरीदे तो वहां दिखे मेड इन इंडिया। ये करना ही पड़ेगा। ये देश ऐसा कर सकता है। आप सबने इतना प्यार दिया

admin

Recent Posts

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

3 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

3 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

3 days ago

कार्यालय केवल एक भवन नहीं, कार्य का आलय होना चाहिएः डॉ. भागवत

दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…

4 days ago

गर्मी के मौसम में अमृत सामान है नारियल पानी, जानें इसे पीने के फायदे, कितना पीना सुरक्षित और किन्हें नहीं पीना चाहिए

दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…

5 days ago