Subscribe for notification
धर्म/राशिफल

आज का राशिफलः आज सफलता की नई बुलंदिया हासिल करेंगे इन राशियों के जातक

Aaj ka Rashifal 21 December 2022: आज दिन बुधवार तथा दिनांक 21 दिसंबर है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है?

ग्रहों की दशाः राहु मेष राशि में, वक्री मंगल वृषभ राशि में, चंद्रमा नीच के होकर वृश्चिक राशि में, केतु तुला राशि में, सूर्य धनु राशि में। शुक्र व बुध धनु राशि में, शनि मकर राशि में और गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। शनि व गुरु ग्रह स्वग्रही हैं

मेष – इस राशि के लोगों का आज ऑफिस में सम्मान बढ़ेगा। अपने हेल्पिंग नेचर और वर्सेटाइल गुणों के कारण आप सर्वत्र प्रशंसा के पात्र होंगे. व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है. पैतृक व्यापारी अच्छा लाभ कमाएंगे. इसके साथ ही वह आय के नवीन साधन भी खोज सकेंगे।

वृष – वृष राशि के लोगों के कामों को सही ढंग से करने के कारण उनके बॉस के साथ-साथ उच्च अधिकारी भी खुश होंगे. व्यापारी अपने उत्पाद की क्वालिटी को मेंटेन करते चलें, उत्पाद में कमी होने पर ग्राहक शिकायत कर सकते हैं, जिसके चलते आपकी छवि भी खराब हो सकती है।

मिथुन – इस राशि के लोगों के पूर्व के अनुभव उनके करियर ग्रोथ में मदद करेंगे, जिसके चलते वह सफलता की नए बुलंदियों को हासिल कर सकेंगे. व्यापारिक लोन या किसी बड़ी डील की इच्छा रखने वाले व्यापारियों की मनोकामना पूरी होने की संभावना है।

कर्क – कर्क राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में कई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, इसलिए जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए इसकी पूर्व प्लानिंग करके काम करेंगे तो काम के बेहतर परिणाम मिलेंगे. व्यापारी अपने व्यवहार और वाणी को सौम्य बनाएं जिससे ग्राहक आपसे संतुष्ट रहें।

सिंह – इस राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में नई शुरुआत करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. मेहनत से मनोवांछित परिणाम मिलेंगे. व्यापारियों को कारोबार में गति लाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, हालांकि इसके परिणाम भी अच्छे मिलेंगे।

कन्या – कन्या राशि के लोगों के ऑफिस में अप्रिय घटना से मन निराश हो सकता है, जिसको लेकर सजग रहें. व्यापारिक तरक्की और विस्तार के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति को व्यापार में शामिल करें. ऐसे व्यक्ति का व्यापार में शामिल होना आपके व्यापार में चार चांद लगा देगा।

तुला – इस राशि के लोग ऑफिस की पॉलिटिक्स और षड्यंत्र से खुद को बचाकर रखें. इसके साथ ही नौकरी में उन्नति के लिए धैर्य रखें और सही समय आने का इंतजार करें. व्यापारी अधिक लाभ कमाने की लालच में किसी के साथ गलत करने से बचें।

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों को ऑफिस के काम पूरे करने या किसी महत्त्वपूर्ण निर्णय को लेने में उच्चाधिकारियों को महत्वपूर्ण राय मिल सकती है. ग्राहकों की डिमांड के कारण खुदरा व्यापारी समान की पूर्ति न कर पाने से परेशान रहेंगे।

धनु – इस राशि के लोग प्रबंधन क्षमता को बनाए रखने के लिए क्रोध न करें. इस समय अपना पूरा फोकस ऑफिशियल काम को पूरा करने में लगाना होगा. भारी मात्रा में स्क्रैप मिलने पर स्क्रैप व्यापारियों को बड़ा मुनाफा होगा, जिस कारण आज आप बेहद खुश होंगे।

मकर – मकर राशि के लोगों की कार्यशैली में कुछ बदलाव की संभावना है. बदलाव अनचाहे होने पर मन कुछ उदास हो सकता है. व्यापारिक सौदा करने से पहले अच्छे से उसकी जांच पड़ताल कर लें. व्यापारिक मामलों में जोखिम उठाना ठीक नहीं है।

कुंभ – इस राशि के लोग छोटी-छोटी बातों को तूल न दें और ऑफिस में बेवजह की बातों से दूर ही रहें. अपने काम में फोकस रखें तो अच्छा होगा. व्यापार में किसी बड़ी डील या माल की खरीदारी के चलते बाहर जाना पड़ सकता है. व्यापारिक यात्रा के दौरान सतर्क रहें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।

मीन – मीन राशि के लोगों की बुद्धि प्रखर है, जिसके चलते वह मुश्किल कार्य भी आसानी से कर पाएंगे. किसी काम के निष्पादन में दिमाग बहुत ही तेजी से कार्य करेगा. समय आपके फेवर में है, इसलिए आप शेयर मार्केट या अन्य किसी माल की खरीददारी में धन निवेश कर सकते हैं।

Delhi Desk

Recent Posts

रेलवे के 101 अधिकारी शनिवार को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से होंगे सम्मानित,22 जोनों को मिलेगाशील्ड र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  भारतीय रेलवे के 101 अधिकारी शनिवार को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से…

1 hour ago

राम कपूर ने अपने शरीर में किया गजब सा बदलाव, 42 किलो वजन घटाया, लड़कियां बोलीं…हमें तो गोलू-मोलू राम पसंद है

मुंबईः अभिनेता राम कपूर ने अपने स्वास्थ्य में गजब का सुधार किया है। उन्होंने अपना वजन 42 किलो घटा लिया…

14 hours ago

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद बाद सीएनजी टैंकर फटा, जलकर पांच लोगों की मौत, 29 लोग झुलसे

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच…

15 hours ago

संसद परिसर में धक्का-मुक्कीः राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज, बीजेपी सांसद सारंगी हुए थे घायल

दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…

1 day ago

1029 रुपये लूट कर 75,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया सोना, चांदी 2214 रुपये फिसल कर प्रति किलो 86,846 रुपये पर पहुंची

दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…

1 day ago

संसद परिसर में धक्का-मुक्की, बीजेपी के दो सांसद घायल, राहुल पर धक्का देने का आरोप, राहुल बोले…बीजेपी सांसदों ने धमकाया,संसद जाने से रोका

दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…

1 day ago