Subscribe for notification
ट्रेंड्स

नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोल रहे हैंः राहुल

चंडीगढ़ः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जब भी यह लोग इस देश में नफरत फैलाने निकलते हैं तो हमारे विचारधारा के लोग मुहब्बत व प्यार फैलाना शुरू करते हैं। यह नई लड़ाई नहीं है यह लड़ाई हजारों साल पुरानी है।

केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में तीन दिन का पहला फेज शुरू हो गया है। राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर नूंह में भारत जोड़ो यात्रा की फ्लैग सेरेमनी हुई। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और भूपेंद्र हुड्‌डा को फ्लैग सौंपा गया।

इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि आजकल नेताओं और जनता के बीच में खाई बन गई है। यात्रा ने उस खाई को पाटने का काम किया है। यात्रा में शामिल नेता लंबे भाषण नहीं देते, लोगों से मिलते हैं। इस यात्रा ने हिंदुस्तान की राजनीति में काम करने का विजन दिया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अब महीने में एक बार पूरी कैबिनेट के साथ 15 किलोमीटर पैदल जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार है अब वहां के मुख्यमंत्री, मंत्री सड़कों पर चलेंगे और जनता के बीच जाएंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मुझसे बीजेपी  के नेताओं ने पूछा कि यात्रा की क्या जरूरत है?। मैंने उनको जवाब दिया कि आपके नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जब भी यह लोग इस देश में नफरत फैलाने निकलते हैं, तो हमारे विचारधारा के लोग मुहब्बत व प्यार फैलाना शुरू करते हैं। यह नई लड़ाई नहीं है यह लड़ाई हजारों साल पुरानी है।

इसमें दो विचारधारा लड़ती आ रही हैं। एक विचार धारा चुने हुए लोगों को फायदा पहुंचाती है। दूसरी विचारधारा जो जनता की आवाज है, उसके लिए लड़ाई करती है। यह लड़ाई चलती आ रही है चलती जाएगी।

इस दौरान राहुल ने ठंड में यात्रा में आए लोगों का धन्यवाद दिया। वहीं, तपस्वी कहे जाने पर उन्होंने कहा कि कहा कि मैं देश का तपस्वी नहीं हूं। इस देश में मेरे से बड़े करोड़ों तपस्वी सुबह चार बजे उठकर खेतों में काम करते हैं। मैंने कोई बड़ा काम नहीं किया है। इससे बड़ा काम देश के छोटे दुकानदार, किसान और करोड़ों कामगार लोग करते हैं। राहुल ने कहा कि सड़कों पर चलने से बहुत कुछ सीखने को मिला। गाड़ी या हवाई जहाज में बैठकर सीखने को नहीं मिलता है।

राहुल गांधी ने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन अपना भाषण दो बड़े मुद्दों पर फोकस किया। पहला बेरोजगारी और दूसरा महंगाई। उन्होंने कहा कि आज हजारों पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हैं। इसकी वजह देश के चार-पांच बड़े उद्योगपति हैं। वह जो भी चाहते हैं उन्हे मिलता है। छोटे व्यापारियों को परे कर दिया है। राहुल ने कहा कि नोट बंदी, जीएसटी पॉलिसी नहीं है यह छोटे व्यापारियों को खत्म करने का व्यापार है। महंगाई पर उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में चार सौ रुपए का गैस सिलेंडर था अब बारह सौ का हो गया

राहुल ने कहा कि मौजूदा समय में पेट्रोल सौ रुपए हो गया है, जबकि यूपीए में साठ रुपए का मिलता था। अब फिर से वही दौर वापस लाने की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी ताकत इस यात्रा को रोक नहीं सकती है। यह यात्रा कांग्रेस की नहीं, यह यात्रा हिंदुस्तान के लोगों की है। करोड़ों बेरोजगार युवाओं की यह यात्रा है। पहले दिन राहुल गांधी नूंह जिले में 26 किलोमीटर पैदल चलेंगे।

हरियाणा में राहुल गांधी की यात्रा के कई सियासी मायने हैं। पहला सूबे में कांग्रेस दो टर्म से सत्ता से दूर रही है। अब इस यात्रा के जरिए राहुल कांग्रेस के गिरते जनाधार को बढ़ाने में संजीवनी की तरह काम करेंगे। इसके साथ ही राहुल की यात्रा से बीजेपी की सत्ता विरोधी लहर को भी हवा मिलेगी। राज्य के नेताओं में चल रही गुटबाजी को भी एकजुटता में तब्दील करने में यात्रा अहम योगदान निभाएगी।

General Desk

Recent Posts

डोनाल्ड ट्रम्प आज दूसरी बार बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति, जानिए शपथ लेने से पहले क्या बोले ट्रम्प

वॉशिंगटन: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने रविवार को…

17 hours ago

भारत बना खो खो का विश्व विजेता, वर्ल्ड कप के फाइनल में मेंस और विमेंस टीम ने नेपाल को किया पराजित

स्पोर्ट्सः खो-खो में भारत विश्व विजेता बन गया है। इंडिया की मेंस और विमेंस दोनों टीमों ने खो-खो का पहला…

22 hours ago

हिमानी संग शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर

स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी…

1 day ago

मानसिक संतुलन खो चुके AAP के नेता कर रहे दिल्ली में नई उलझन पैदा करने की कोशिशः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण…

1 day ago

सपनों के सौदागर केजरीवाल दिल्लीवासियों को परोस रहे हैं झूठ, कभी नहीं की है गरीबों की भलाईः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

1 day ago

बहकावे में न आएं दिल्लीवासी, दिल्ली के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने के बात कहने वाले सिसोदिया अपने बच्चों के पढ़ने के लिए भेजा है विदेश

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल राज्य मंत्री एवं बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर महिलाओं के साथ…

1 day ago