मुंबईः बैंकिंग, तेल और एफएमसीजी शेयरों में सोमवार को हुई जोरदार लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजारे दो दिन बाद रौनक लौटी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 468.38 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 61,806.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 507.11 अंक तक उछल गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 151.45 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की उड़ान भरकर 18420.45 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.67 प्रतिशत चढ़कर 25,912.52 अंक और स्मॉलकैप 0.29 प्रतिशत बढ़कर 29,602.03 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3781 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2118 में तेजी जबकि 1496 में गिरावट रही वहीं 167 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियां हरे जबकि शेष आठ लाल निशान पर रहीं।
बीएसई में 18 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.69, सीडी 0.94, ऊर्जा 0.93, एफएमसीजी 1.43, वित्तीय सेवाएं 0.87, इंडस्ट्रियल्स 0.68, दूरसंचार 0.66, यूटिलिटीज 0.87, ऑटो 1.67, बैंकिंग 0.54, कैपिटल गुड्स 0.76, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.73, धातु 0.91, तेल एवं गैस 0.80, पावर 0.94, रियल्टी 0.74 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.94 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.33 और जर्मनी का डैक्स 0.36 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 1.05, हांगकांग का हैंगसेंग 0.50 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.92 प्रतिशत गिर गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 68 अंक की बढ़त लेकर 61,405.80 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से यह थोड़ी देर बाद ही 61,265.31 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। हालांकि कारोबार के अंतिम चरण में हुई दमदार लिवाली की बदौलत यह 61,844.92 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 61,337.81 अंक के मुकाबले 0.76 प्रतिशत की तेजी लेकर 61,806.19 अंक पर पहुंच गया।
वहीं, निफ्टी 19 अंक बढ़कर 18,288.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान यह 18,431.65 अंक के उच्चतम जबकि 18,244.55 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,269 अंक की तुलना में 0.83 प्रतिशत उछलकर 18,420.45 अंक पर रहा।
इस दौरान सेंसेक्स की 24 कंपनियों में तेजी रही। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.97, पावरग्रिड 2.58, भारती एयरटेल 2.31, बजाज फिनसर्व 2.00, एचडीएफसी 1.64, मारुति 1.61, आईटीसी 1.57, रिलायंस 1.36, एक्सिस बैंक 1.18, एनटीपीसी 1.06, टाटा स्टील 0.68, एलटी 0.56, टेक महिंद्रा 0.54, आईसीआईसीआई बैंक 0.44, एचडीएफसी बैंक 0.35, एचसीएल टेक 0.30 और एसबीआई 0.27 प्रतिशत शामिल रही।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…