Subscribe for notification
व्यापार

दो दिन बाद शेयर बाजार में बहार, दर्ज की गई इतने प्रतिशत की वृद्धि

मुंबईः बैंकिंग, तेल और एफएमसीजी शेयरों में सोमवार को हुई जोरदार लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजारे दो दिन बाद रौनक लौटी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 468.38 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 61,806.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 507.11 अंक तक उछल गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 151.45 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की उड़ान भरकर 18420.45 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.67 प्रतिशत चढ़कर 25,912.52 अंक और स्मॉलकैप 0.29 प्रतिशत बढ़कर 29,602.03 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3781 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2118 में तेजी जबकि 1496 में गिरावट रही वहीं 167 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियां हरे जबकि शेष आठ लाल निशान पर रहीं।

बीएसई में 18 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.69, सीडी 0.94, ऊर्जा 0.93, एफएमसीजी 1.43, वित्तीय सेवाएं 0.87, इंडस्ट्रियल्स 0.68, दूरसंचार 0.66, यूटिलिटीज 0.87, ऑटो 1.67, बैंकिंग 0.54, कैपिटल गुड्स 0.76, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.73, धातु 0.91, तेल एवं गैस 0.80, पावर 0.94, रियल्टी 0.74 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.94 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.33 और जर्मनी का डैक्स 0.36 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 1.05, हांगकांग का हैंगसेंग 0.50 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.92 प्रतिशत गिर गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 68 अंक की बढ़त लेकर 61,405.80 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से यह थोड़ी देर बाद ही 61,265.31 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। हालांकि कारोबार के अंतिम चरण में हुई दमदार लिवाली की बदौलत यह 61,844.92 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 61,337.81 अंक के मुकाबले 0.76 प्रतिशत की तेजी लेकर 61,806.19 अंक पर पहुंच गया।

वहीं, निफ्टी 19 अंक बढ़कर 18,288.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान यह 18,431.65 अंक के उच्चतम जबकि 18,244.55 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,269 अंक की तुलना में 0.83 प्रतिशत उछलकर 18,420.45 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की 24 कंपनियों में तेजी रही। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.97, पावरग्रिड 2.58, भारती एयरटेल 2.31, बजाज फिनसर्व 2.00, एचडीएफसी 1.64, मारुति 1.61, आईटीसी 1.57, रिलायंस 1.36, एक्सिस बैंक 1.18, एनटीपीसी 1.06, टाटा स्टील 0.68, एलटी 0.56, टेक महिंद्रा 0.54, आईसीआईसीआई बैंक 0.44, एचडीएफसी बैंक 0.35, एचसीएल टेक 0.30 और एसबीआई 0.27 प्रतिशत शामिल रही।

Delhi Desk

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

5 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

6 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

9 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

17 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

17 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago