दिल्लीः देसी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता कंपनी स्ट्रोम मोटर्स (Strom Motors) अगले साल अपनी नई इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 (Strom R3) को लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि पांच लाख रुपये से भी सस्ती स्ट्रोम आर3 की लंबे समय से बुकिंग जारी है। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो महज 10 हजार रुपये टोकन अमाउंट में बुक करा सकते हैं। प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक सैकड़ों करोड़ों रुपये मूल्य की स्ट्रोम आर3 बुक हो गई है और आने वाले समय में इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बिक्री भी शुरू होगी।
बात अगर स्ट्रोम आर3 की बैटरी और पावर की करें, तो इसमें 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो कि 20.4 पीएस तक की पावर और 90 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम होगा। इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चला सकते है। इसे 120 किलोमीटर और 180 किलोमीटर बैटरी रेंज वाले वेरिएंट में भी लॉन्च किए जाने की खबर आती रहती है। इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
अब बात Strom Motors की स्ट्रोम आर3 के लुक और फीचर्स की करें तो यह दो दरवाजों वाली डबल सीटर इलेक्ट्रिक कार है। इसमें तीन पहिए लगे हैं। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इस इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ भी है और इसका बूट स्पेस 300 लीटर का है। बाद बाकी इसमें कीलेस एंट्री, पावर विंडो, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वॉयस और जेस्चर कंट्रोल, जीपीएस नैविगेशन, क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट और रिवर्स कैमरा समेत कई और खूबियां हैं।
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मौजूदा समय में सभी राजनीतिक दल चुनावी दंगल में जीत…
ढाकाः बांग्लादेश में अल्पसंख्य समुदायों के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर कट्टरपंथी आए दिन…
दिल्लीः मशहूर टेक कंपनी Apple ने iPhone 17 सीरीज को अपडेट करने पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें एपर्चर…
हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के…
दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…