दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है। केजरीवाल ने रविवार को कहा कि हम चीनी उत्पाद नहीं,  बल्कि स्वदेशी उत्पाद खरीदेंगे, भले ही उसकी कीमत चीनी उत्पाद की तुलना में दोगुनी क्यों ना हो।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के जवान चीन की सीमा पर डटकर सामना कर रहे हैं, उनको जवाब दे रहे हैं,  लेकिन इधर भाजपा सरकार की क्या मज़बूरी है कि वो चीन से व्यापार बढ़ाती जा रही है? मैं देश से चीन के सामान का बॉयकॉट करने की अपील करता हूँ। हम भारत में ही बना समान ख़रीद लेंगे।

आम आदमी पार्टी (आप)  के संयोजक केजरीवाल ने इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन सैनिकों के बीच झड़प की खबरों को लेकर चीन की आलोचना की थी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हमारी सेना के जवान देश की शान हैं। मैं उनके शौर्य को सलाम करता हूं। साथ ही भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here