चटगांव: भारत ने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया की ओर से मिले 513 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी पूरी टीम 324 रनों पर ढेर हो गई। आपको बता दें कि चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश का स्कोर चौथे दिन शनिवार को छह विकेट पर 272 रन था और उसे जीत के लिए पांचवें और आखिरी दिन 241 रन की जरूरत थी। वहीं टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए चार विकेट की दरकार थी। भारत ने 5वें दिन बांग्लादेश के बाकी बचे चार बल्लेबाजों को महज एक घंटा के भीतर पवेलियन लौटा दिया।  अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जबकि पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले।

5वें दिन बांग्लादेश का पहला विकेट वनडे सीरीज में टीम इंडिया को काफी परेशान करने वाले मेहदी हसन मिराज के रूप में गिरा। वह 13 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के शिकार बने। इसके बाद सबसे बड़ी उम्मीद शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया। शाकिब ने 108 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के के दम पर 84 रन की पारी खेली। इसके बाद भारत को जीत दर्ज करने में कोई मुश्किल नहीं हुई।

चटगांव टेस्ट के चौथे दिन का पहला सत्र पूरी तरह से बांग्लादेश के नाम रहा था। इस दौरान बांग्लादेश की टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाए थे। वहीं दूसरे सत्र में जाकिर ने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया। हालांकि बांग्लादेश ने दूसरे और तीसरे सत्र में तीन-तीन विकेट गंवाए।  भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश ने कल स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोये 42 रन बना लिए थे।

चौथे दिन खेल शुरू होने तक बांग्लादेश ने लंच तक बिना किसी नुकसान के अपना स्कोर 119 रन पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने लंच के बाद दूसरे सत्र में तीन विकेट गंवाए। भारत ने दिन के अंतिम सत्र में तीन विकेट और झटके और मेजबान टीम को हार के कगार पर पहुंचा दिया। चौथे दिन स्टंप्स के समय कप्तान शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन नौ रन बनाकर क्रीज पर थे

बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में ओपनर जाकिर हसन ने 100 रन बनाये लेकिन शतक पूरा करने के बाद वह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बन गए। अश्विन की ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल थी, जिस पर हसन डिफेंस करने गए थे, लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड पर लगी और पहली स्लिप के आगे गिरी, विराट कोहली ने हवा में आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार ढंग से कैच लपक लिया। छठा विकेट 238 के स्कोर पर गिर जाने के बावजूद शाकिब और मेहदी हसन ने दिन के शेष 14 ओवर बिना किसी नुकसान के निकाले और भारत की जीत का इंतजार बढ़ा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here