अमरावतीः आंध्र प्रदेश के माचेरला में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन ने कानून-व्यस्था बनाए रखने के लिए यह धारा 144 लागू कर दी है। आपको बता दें कि राज्य के पालनाडु जिले में शुक्रवार शाम तेलुगु देसम पार्टी (TDP) और YSR कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था।
दरअसल यहां के माचेरला गांव में TDP कार्यकर्ता YSRCP सरकार के खिलाफ रैली करने जा रहे थे। इसी दौरान दोनों दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए और पत्थरबाजी करने लगे। झड़प में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। हिंसक झड़प में कई घरों और गाड़ियों में आग लगा दी गई। अब दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रही हैं।
आरोप-प्रत्यारोपः टीडीपी ने आरोप लगाया है कि YSRCP के कार्यकर्ताओं ने उनके ऑफिस और नेताओं की गाड़ी में आग लगाई। वहीं सत्तारूढ़ दल वाईएसआरसीपी का कहना है कि इस झड़प में तेलुगु देसम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं को चोट पहुंचाई।
टीडीपी प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस हमले को लेकर गंटूर DIG से पूछा है कि जब माचेरला में हालात इतने गंभीर हो गए, तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की?
वहीं स्थानीय विधायक पिन्नेली रामाकृष्णन रेड्डी के भाई वेंकटरामी रेड्डी ने बताया कि YSRCP कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ उनकी पार्टी के नेताओं की कार फूंकी, बल्कि पार्टी के समर्थकों की दुकानें भी जलाईं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता उपद्रव कर रहे थे, तो स्थानीय पुलिस चुपचाप देखती रहीं और उन्हें रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
उधर, पालनाडु के पुलिस अधीक्षक (SP) वाई रवि शंकर रेड्डी ने बताया कि क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कुछ लोगों ने पालनाडु जिले के माचेरला गांव में अपने विरोधियों पर पत्थर फेंके। हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और हालात काबू में हैं। फिलहाल धारा 144 लागू की गई है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…