दिल्लीः नौकरी की दलाश कर रहे 10वीं-12वीं पास लोगों के लिए अच्छी खबर है। नौ बीपीएनएल यानी भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड करीब 2100 पदों पर भर्ती शुरू की है। इन नौकरियों पर कम से कम 10वीं-12वीं तक पढ़े-लिखे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। यदि आप, 10वीं-12वीं पास या स्नातक कर चुके हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो इस खबर को जल्दी से पढ़कर आवेदन कर दीजिए।

बीपीएनएल की भर्ती 2022 के तहत बीपीएनएल ने कुल 2106 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष है। बीपीएनएल भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा के बाद साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

पदों का विवरण
• विकास अधिकारी : 108
• सहायक विकास अधिकारी : 324
• पशु परिचारक : 1620
• डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव : 21
• पशुपालन उन्नयन केंद्र निदेशक : 33

कुल पदों की संख्या : 2106

पात्रता मापदंडः बीपीएनएल की भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड या ओपन स्कूल से कम से कम 10वीं पास की मार्कशीट या प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है। हालांकि, भर्ती में 12वीं पास, स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

 कैसे करें आवेदनः

  • बीपीएनलएल की अधिकारिक वेबसाइट bharatiyapashupalan.com जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज में Apply Online पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसके बाद Apply Online Link पर क्लिक करें।
  • आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसके बाद अपनी निजी जानकारियां फॉर्म में भरें।
  • बताए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करें और साथ में दस्तावेजों को अटैच करें।
  • आवेदन फॉर्म पर ठीक से नज़र डालें और फिर उसे जमा कर दें।
  • इसके बाद अपनी भविष्य की जरूरत को देखते हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here