दिल्लीः एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई, नीट आदि परीक्षाओं का अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर (NTA Exam Calendar 2023) के बारे में एनटीए मे अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है। जो छात्र 2023 में एनटीए द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट कर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि एनटीए ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET)  यूजी, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के साथ-साथ ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम का अकादमिक कैलेंडर भी जारी किया है।

इसके साथ ही एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2023) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है, जिसके अनुसार छात्र 19 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी देते हैं।
आवश्यत तिथिः
जेईई 2023 सेशन 1- 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी 2023
जेईई 2023 सेशन 2- 6,7,8,10, 11, 12 अप्रैल 2023
नीट यूजी 2023- 7 मई 2023
सीयूईटी 2023- 21 मई से 31 मई 2023

कैसे करें चेकः

स्टेप 1- एनटीए के अकादमिक कैलेंडर चेक करने के लिए सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 3- लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन पर अकादमिक कैलेंडर के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- लिंक पर क्लिक करने के बाद महत्वपूर्ण परीक्षाओं का कैलेंडर स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5- अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here