स्पोर्ट्स डेस्कः आज से दो दिन बात यानी 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल फाइट फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच रात 8.30 बजे से शुरू होगी। मौजूदा समय में सबके जेहन में एक सवाल कौंध रहा है कि क्या मेसी अपने मैजिक से अर्जेंटीना को विश्व कप दिला पाएंगे। अगर फाइनल अर्जेंटीना जीतता है, तो वह 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनेगा। इससे पहले अर्जेंटीना 1986 में विश्व चैंपियन बना था। आपको बता दें कि लियोनेट मेसी अपने करियर का आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं और अर्जेंटीना जीतता है, तो यह मेसी के करियर का पहला वर्ल्ड कप होगा। वहीं अगर फ्रांस जीतता है, तो 60 साल का रिकॉर्ड टूटेगा। बतौर डिफेंडिंग चैंपियन ब्राजील 1962 में कर चुका है, जबकि 1938 में इटली ने ऐसा किया था।
फीफा में दुनिया के सभी कंटिनेंट की टीमें हिस्सा लेती हैं, लेकिन, जब बारी खिताब जीतने की आती है तो मामला यूरोप और लैटिन अमेरिका तक सीमित हो जाता है। अब तक हुए 21 वर्ल्ड कप में धरती के इन्हीं दो हिस्सों के मुल्कों ने ट्रॉफी अपने नाम की है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में यूरोप भारी पड़ता रहा है।
पिछले लगातार पांच खिताब यूरोप के नाम ही रहे हैं। इस बार भी फाइनल मुकाबला यूरोप और लैटिन अमेरिका के बीच होना है। एक तरफ फ्रांस, तो दूसरी तरह अर्जेंटीना। अब सवाल उठता है कि क्या इस बार लियोनल मेसी का जादू यूरोप का तिलिस्म तोड़ने में कामयाब हो पाएगा?
आपको बता दें कि कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप से पहले 21 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है। 12 बार यूरोप की टीमें चैंपियन बनी हैं। वहीं, 9 बार लैटिन अमेरिकी टीमों ने खिताब जीते हैं। यूरोप के लिए पांच टीमों ने मिलकर ये 12 खिताब जीते हैं। जर्मनी और इटली के नाम सबसे ज्यादा 4-4 खिताब हैं। वहीं, फ्रांस के नाम दो ट्रॉफी है। 1-1 खिताब इंग्लैंड और स्पेन ने जीता है। लैटिन अमेरिका की ओर से तीन देशों ने मिलकर 9 ट्रॉफी जीती हैं। ब्राजील सबसे ज्यादा पांच बार चैंपियन बना है। अर्जेंटीना और उरुग्वे ने दो-दो खिताब जीते हैं।
इस बार भी मिलेगा पुराना चैंपियनः कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होना है। दोनों ही टीमें पहले भी वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। यानी इस बार भी कोई नया वर्ल्ड चैंपियन नहीं मिलने वाला है। आपको बता दें कि फुटबॉल को आखिरी बार नया चैंपियन 2010 में मिला था। उस समय स्पेन ने खिताब जीता था।
आखिरी बार 2002 में लैटिन अमेरिका बना था चैपियनः लैटिन अमेरिका के हिस्से आखिरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी 2002 में आई थी। तब ब्राजील ने फाइनल में जर्मनी को 2-0 से हराकर खिताब जीता था। ब्राजील की उस जीत के बाद लैटिन अमेरिका ने वर्ल्ड कप जीतने के मामले में यूरोप पर बढ़त बना ली थी। 2002 की जीत ब्राजील की पांचवीं और लैटिन अमेरिका की नौवीं खिताब जीत थी। उस समय तक यूरोप के नाम 8 ट्रॉफी ही थी। लेकिन, इसके बाद 2006 में इटली, 2010 में स्पेन, 2014 में जर्मनी और 2018 में फ्रांस ने खिताब जीतकर यूरोप की बढ़त को काफी मजबूत कर दिया।
वर्तमान और भविष्य के बीच लड़ाईः कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप को वर्तमान और भविष्य की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है। अर्जेंटीना की ओर से पिछले 2 दशक के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी खेल रहे है। वहीं फ्रांस की ओर से फुटबॉल के उभरते सितारे कीलियन एम्बाप्पे फ्रंट लाइन पर रहेंगे। दोनों प्लेयर्स के इस टूर्नामेंट में बराबर 5-5 गोल है।
इस मुकाबले से पहले फ्रांस और अर्जेंटीना आखिरी बार 2018 वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ 16 नॉकआउट मुकाबले में भिड़े थे। इन दोनों के बीच रोमांचक मैच हुआ था। फ्रांस ने मुकाबला 4-3 से जीता था। इसी वजह से अर्जेंटीना वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। इस बार अर्जेंटीना अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।
आपको बता दें फ्रांस फीफा विश्व कप का डिफेंडिंग चैम्पियन है। इससे पहले 2018 में उसका मुकाबला मोड्रिच की टीम क्रोएशिया से हुआ था। इस बार उसका मुकाबला मेसी की टीम अर्जेंटीना से है। इस वर्ल्ड कप से पहले फ्रांस के बड़े खिलाड़ी जैसे, बेंजेमा, पोग्बा, कांटे और एंकुकु चोटिल हो गए। इसके बावजूद टीम के मैनेजर डिडियर डिस्चेम्पस ने एक संतुलित टीम बनाई और उसे लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक लेकर गई। टीम के 36 साल के स्ट्राइकर खिलाड़ी ओलिवर जीरूड ने हैडर से कमाल दिखाया और 4 गोल किए। स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में है। उनके इस वर्ल्ड कप में 5 गोल है।
डिफेंस के मामले में फ्रांस इस टूर्नामेंट में थोड़ा कच्चा दिखा। सेमीफाइनल में मोरक्को के खिलाफ टीम ने पहली क्लीन शीट रखी यानी इस वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ जब फ्रांस ने गोल नहीं खाया।
वहीं, अर्जेंटीना इससे पहले 2014 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था, जहां जर्मनी ने उसे 1-0 से पराजित करके खिताब जीता था। लियोनल मेसी के लिए यह वर्ल्ड कप एक दूसरा फाइनल होगा। इस वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को पहले मैच में सऊदी अरब से हार मिली, लेकिन, इसके बाद अर्जेंटीना ने हर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम हर मैच में पहले से अच्छा गेम खेल रही है। अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में इस वर्ल्ड कप में टीम की सबसे बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने क्रोएशिया को 3-0 से हराया।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरः फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमेन टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते है। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अटैकिंग मिडफील्ड पोजीशन पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। मोरक्को के खिलाफ ग्रीजमेन ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने 81 फीसदी पासिंग एक्यूरेसी रखी, 3 बार बॉल को डिफेंड किया और 2 बार विपक्षी टीम के खिलाड़ी से भी और बॉल छीनी। भले ही इस वर्ल्ड कप में उनके नाम एक भी गोल नहीं है, लेकिन गोल तक बाॅल को पहुंचाने और चांस बनाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है।
वहीं, अर्जेंटीना की ओर से 22 वर्षीय स्ट्राइकर जूलियन अल्वारेज गेम चेंजर हो सकते है। उन्होंने सेमीफाइनल में दो गोल दागे। उनके नाम वर्ल्ड कप में 4 गोल है। उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…