Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
नीली जर्सी से पटीं सड़के, मेसी-मेसी से गूंजा आसमान, क्रोएशिया पर अर्जेंटीना की जीत के बाद जश्न में डूबा अर्जेंटीना - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

नीली जर्सी से पटीं सड़के, मेसी-मेसी से गूंजा आसमान, क्रोएशिया पर अर्जेंटीना की जीत के बाद जश्न में डूबा अर्जेंटीना

स्पोर्ट्स डेस्कः लियोनेल मेसी की मैजिक और जूलियन अल्वारेज़ की करिश्मा की बदौलत अर्जेंटीना ने कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से पराजित कर दिया। इसके साथ ही अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया। यह आठवां मौका है, जब अर्जेंटीना फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में पहुंचा। अर्जेंटीना दो बार खिताब जीत चुका है।

इस जीत के बाद सड़कों पर चारों तरफ अर्जेंटीना के झंडे, नीली जर्सी में लोगों का झुंड उमड़ पड़ा और आसमान तक गूंजता ‘मेसी-मेसी’ का शोर सुनाई देने लगी। कतर में विश्व कप सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की क्रोएशिया पर 3-0 से जीत के बाद देश के लगभग हर शहर में यह नजारा देखने को मिला। फुटबॉल का दीवाना देश कभी न खत्म होने वाले जश्न में डूब गया। राजधानी ब्यूनस आयर्स में मैच खत्म होते ही लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। टीम की जर्सी पहने लोगों के हाथ में देश का झंडा और लब पर राष्ट्रगान थे।

मैच शुरू होने से पहले पूरा शहर मानों थम गया था। चिलचिलाती गर्मी की दुपहर में कैफे, रेस्त्रां और सार्वजनिक स्थानों पर लगी बड़ी स्क्रीनों के सामने लोग नजरें गड़ाये खड़े थे । नजरें एकटक अपनी टीम और अपने सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी के प्रदर्शन पर। एक विज्ञापन कंपनी में काम करने वाले 31 वर्ष के एमिलियानो एडम ने कहा, ‘मैं खुशी के मारे पागल हो गया हूं। यह पहला मैच था जिसमें मुझे कोई तनाव नहीं हुआ। शुरू से आखिर तक मैने पूरा मजा लिया।’

आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहे इस देश के लोगों के चेहरों पर टीम के इस प्रदर्शन ने मुस्कुराहट ला दी है। पहले मैच में सऊदी अरब से मिली अप्रत्याशित हार के बाद लगातार जीत दर्ज करके टीम फाइनल तक पहुंची। अर्जेंटीना में मुद्रास्फीति की दर प्रतिवर्ष करीब 100 प्रतिशत है और देश के दस में से चार व्यक्ति गरीबी में जी रहे हैं।

अभिनेत्री लैला डेसमेरी ने कहा, :हम सभी रोमांचित है। इतनी खुशी बरसों बाद मिली है। यह खूबसूरत है। हम बयां नहीं कर सकते कि अगले कुछ दिन कितने अच्छे होने वाले हैं।“ आर्किटेक्ट मरियानो बेलस्ट्रासे ने कहा कि हर दिन, हर मैच में टीम के प्रदर्शन में आया सुधार काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा, ‘लगता है कि सउदी अरब से मिली हार ने टीम को एकजुट कर दिया।’

पालेरमो में एक पारंपरिक कैफे में सन्नाटे में बैठे लोग अचानक जश्न में उछल गए, जब 33वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी पर गोल दागा। खड़े होकर सजदे के अंदाज में लोग ‘मेसी, मेसी, मेसी’ चिल्लाने लगे। भीड़ में से किसी ने कहा, ‘मेसी का हाथ थामकर हम दुनिया फतह कर लेंगे।’

General Desk

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

3 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago