Rupee
फोटो सोशल मीडिया

दिल्लीः अब आपके एफडी (FD)यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिलेगा।  देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) यानी भारतीय स्टेट बैंक ने FD पर मिलने वाले ब्याज में वृद्धि कर दी है। हालांकि बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं। SBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 13 दिसंबर, यानी आज से लागू हो चुकी हैं।

अब यदि आप एसबीआई में एफडी करवाते हैं, तो 3% से लेकर 6.75% तक ब्याज मिलेगा। आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) यानी भारतीय रिजर्व बैंक  ने पिछले महीने अपनी रेपो रेट्स में 35 बेसिस प्वाइंट्स (‌BPS) की बढ़ोतरी की थी। इस वजह से ही SBI बैंक ने भी अपने FD रेट्स बढ़ाए हैं। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि एसबीआई में एफडी करवाने पर अब आपको कितना ब्याज मिलेगा…

 

अवधि ब्याज दर (% में)
7 से 45 दिन 3.00
46 से 179 दिन 4.50
180 से 210 दिन 5.25
211 दिन से लेकर 1 साल तक 5.75
1 साल से लेकर 2 साल से कम 6.75
2 साल से लेकर 3 साल से कम 6.75
3 साल से लेकर 5 साल से कम 6.25
5 साल से लेकर 10 साल तक 6.25

एसबीआई के साथ कोटक महिंद्रा और यस बैंक ने भी FD पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाए हैं। कोटक ने इंटरेस्ट रेट्स 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं। बदलाव के बाद बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिक को अधिकतम 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7% ब्याज ऑफर कर रहा है।

वहीं यस बैंक की बात करें तो अब 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मेच्योरिटी वाली FD दे रहा है। यस बैंक आम लोगों को 3.25% से लेकर 7.50% तक ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 3.75% से लेकर 8% तक की ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ने 30 महीने की स्पेशल FD शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here