स्पोर्ट्स डेस्कः कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और सेमीफाइनल के लिए भी चार टीमें तय हो गई हैं। कतर विश्व कप में ब्राजील और पुर्तगाल जैसी दिग्गजों टीमों का क्वार्टर फाइनल में हाल बेहाल रहा। पुर्तगाल को क्वार्टर फाइनल में मोरक्को के खिलाफ 1-0 से हार मिली। इस मैच में सबकी निगाहें स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ढूंढ रही थी, लेकिन उन्हें शुरुआत के लाइन अप में ही नहीं रखा गया। हालांकि वे दूसरे हाफ में मैदान पर जरूर उतरे, लेकिन कुछ कमाल नहीं कर सके।
इस मुकाबले में पुर्तगाल को हार मिली और रोनाल्डो झुके हुए कंधों के साथ आंखों में आंसू लिए रोमैदान से बाहर गए लेकिन पुर्तगाल और रोनाल्डो को रुलाने वाला एक खिलाड़ी चर्चा में है। वह खिलाड़ी हैं मोरक्को के गोलकीपर जो अपनी टीम के लिए चट्टान बन कर गोलपोस्ट के आगे खड़ा रहे और उन्हें कोई नहीं भेद सका।
इस गोलकीपर का नाम है यासीन बुनो का मोरक्को को सेमीफाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान है। पुर्तगाल के दिग्गज से दिग्गज खिलाड़ी भी उन्हें नहीं छका पाए। यही कारण है कि पहले हाफ में टीम ने जो बढ़त बनाई थी उसे अंत तक कायम रखी और मैच जीतकर इतिहास रच दिया।
मोरक्को अफ्रीकी देशों की पहली टीम है जिसने सेमीफाइनल में अपना झंडा गाड़ा है। इससे पहले कैमरून ने 1990, सेनेगल ने 2002 और घाना ने 2010 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है।
इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि यासीन बुनो भारत में भी आकर फुटबॉल खेल चुके हैं। बुनो साल 2018 में एक फ्रेंडली मैच के लिए के यहां आई थी। इस प्रतियोगिता में केरला ब्लास्टर, मेलबर्न सिटी एफसी और स्पेन की गिरोना ने हिस्सा लिया था। बुनो गिरोना टीम के सदस्य थे।
मेलबर्न सिटी के खिलाफ गिरोना की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी बुनो का योगदान बहुत बड़ा रहा था, जिसके कारण गिरोना ने 6-0 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…